पंजाब के होशियारपुर में पानी के तेज बहाव में गाड़ी समेत 10 लोग पानी में बह गए। छह लोगों के शव बरामद हो गए हैं चार की तलाश जारी है। वहीं एक को बचा लिया गया है।
पंजाब के कई जिलों में आज सुबह से ही तेज बरसात हो रही है। बारिश के चलते होशियारपुर में बड़ा हादसा हुआ है। होशियारपुर के ब्लॉक माहिलपुर के कस्बा जेजों के पास पानी के तेज बहाव में एक इनोवा बह गई। इनोवा में 11 लोग थे, जो गाड़ी के साथ पानी में बह गए। सभी लोग हिमाचल प्रदेश के हैं। गाड़ी में सवार 11 लोगों में से 10 लोग पानी में डूब गए, जबकि एक को बचा लिया गया। छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अन्य चार लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश से इनोवा गाड़ी में सवार होकर नवांशहर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे एक परिवार के 10 लोग गाड़ी सहित जेजों के चोअ में अचानक आई बाढ़ में बह गए।