Sunday, December 29, 2024
Google search engine
Homepunjabहोशियारपुर में पानी के तेज बहाव में गाड़ी समेत बह गए 10...

होशियारपुर में पानी के तेज बहाव में गाड़ी समेत बह गए 10 लोग, छह के शव बरामद

पंजाब के होशियारपुर में पानी के तेज बहाव में गाड़ी समेत 10 लोग पानी में बह गए। छह लोगों के शव बरामद हो गए हैं चार की तलाश जारी है। वहीं एक को बचा लिया गया है।

पंजाब के कई जिलों में आज सुबह से ही तेज बरसात हो रही है। बारिश के चलते होशियारपुर में बड़ा हादसा हुआ है। होशियारपुर के ब्लॉक माहिलपुर के कस्बा जेजों के पास पानी के तेज बहाव में एक इनोवा बह गई। इनोवा में 11 लोग थे, जो गाड़ी के साथ पानी में बह गए। सभी लोग हिमाचल प्रदेश के हैं। गाड़ी में सवार 11 लोगों में से 10 लोग पानी में डूब गए, जबकि एक को बचा लिया गया। छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अन्य चार लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

हिमाचल प्रदेश से इनोवा गाड़ी में सवार होकर नवांशहर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे एक परिवार के 10 लोग गाड़ी सहित जेजों के चोअ में अचानक आई बाढ़ में बह गए।

जानकारी अनुसार दीपक भाटिया पुत्र सुरजीत भाटिया निवासी देहरा नजदीक मैहतपुर ऊना हिमाचल प्रदेश से परिवार सहित नवांशहर में एक विवाह समारोह में जाने के लिए निकले थे। परिवार के 10 सदस्य इनोवा गाड़ी में सवार होकर निकले थे। उनके साथ उसके पिता सुरजीत भाटिया, माता परमजीत कौर, चाचा सरुप चंद, मासी बंदर व शिनो, बेटी भावना (18) व अंकु (20), बेटा हरमीत (12) और एक ड्राइवर भी था।

हिमाचल प्रदेश सीमा पार कर उनकी गाड़ी जेजों चौ में से गुजर रही थी। तभी अचानक ही चौ में पानी का बहाव तेज हो गया और उनकी गाड़ी पहले तो कीचड़ में धंस गई और उसके बाद पानी के तेज बहाव में बह गई। गाड़ी में सवार लोगों को निकलने का मौका तक नहीं मिला। इस हादसे में गाड़ी में सवार 10 लोग डूब गए थे जबकि एक को बचा लिया गया है। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। राहत व बचाव का कार्य चल रहा है। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments