Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homeमनोरंजनकिशोर कुमार की तीसरी पत्नी ने इस दिग्गज अभिनेता से की थी...

किशोर कुमार की तीसरी पत्नी ने इस दिग्गज अभिनेता से की थी शादी, इस कारण छोड़ दिया था अभिनय

योगिता ने 1971 में ‘परवाना’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अजनबी, अपराधी, कुंवारा बाप, महबूबा और जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में काम किया।

बॉलीवुड अभिनेत्री योगिता बाली अपने दौर की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। योगिता ने 1971 में ‘परवाना’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। योगिता बाली आज 13 अगस्त को अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री की खूबसूरत आंखें और दिलकश मुस्कुराहट उनकी पहचान थी। वह किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थीं। किशोर दा से अलह होने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री के मशहूर सितारे मिथुन चक्रवर्ती से शादी की। अभिनेत्री को  अजनबी, अपराधी, कुंवारा बाप, महबूबा और जानी दुश्मन जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है। वह फिल्मों से ज्यादा हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहीं। तो चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।
किशोर दा पर दिल हार बैठी थीं योगिता
वह शम्मी कपूर की पत्नी गीता बाली की भांजी थीं। इंडस्ट्री में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी। इसके बावजूद योगिता बाली को ज्यादातर उन फिल्मों में देखा गया, जिन्हें प्रथम श्रेणी की अभिनेत्रियां रिजेक्ट कर देती थीं। एक समय था जब योगिता बाली को फिल्म ‘जमुना के तीर’ में किशोर कुमार के साथ काम करने का मौका मिला था। ये फिल्म तो पूरी नहीं हुई, लेकिन किशोर दा के रसिया स्वभाव पर फिदा योगिता ने उनसे चट मंगनी पट ब्याह रचा लिया था। मगर इनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। 1976 में हुई यह शादी साल 1978 में टूट भी गई थी।
किशार दा के बाद योगिता ने मिथुन से की शादी
इस दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे थे। मिथुन और योगिता ने फिल्म ‘ख्वाब’ की थी। इस दौरान मिथुन अपनी पहली पत्नी हेलेना ल्यूक को तलाक दे चुके थे। शूटिंग के दौरान दोनों के दिल मिले और फिर इन्होंने शादी करने का मन बना लिया। मिथुन के इस फैसले से किशोर कुमार काफी नाराज हो गए थे। उन्होंने अभिनेता की फिल्मों में गाना भी नहीं गाया।

इस कारण इंडस्ट्री से बनाई दूरी

योगिता बाली ने बहुत ही कम फिल्मों में काम किया। उन्होंने जल्द ही लाइमलाइट से दूरी बना ली थी। इसे लेकर उनके बेटे मिमोह से एक बातचीत में पूछा गया था कि उनकी मां ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी क्यों बना ली है। इसपर उन्होंने कहा था, ‘मेरी मां एक घरेलू महिला हैं, जिनकी दुनिया उनके पति, चार बच्चे, उनकी बहू और उनके पालतू जानवरों के आस-पास घूमती है। वह सिर्फ घर में अपनी फैमिली के साथ रहना ही पसंद करती हैं। इसलिए ही उन्होंने शादी के बाद सारी लाइमलाइट छोड़ दी थी।’
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments