योगिता ने 1971 में ‘परवाना’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अजनबी, अपराधी, कुंवारा बाप, महबूबा और जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में काम किया।
बॉलीवुड अभिनेत्री योगिता बाली अपने दौर की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। योगिता ने 1971 में ‘परवाना’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। योगिता बाली आज 13 अगस्त को अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री की खूबसूरत आंखें और दिलकश मुस्कुराहट उनकी पहचान थी। वह किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थीं। किशोर दा से अलह होने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री के मशहूर सितारे मिथुन चक्रवर्ती से शादी की। अभिनेत्री को अजनबी, अपराधी, कुंवारा बाप, महबूबा और जानी दुश्मन जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है। वह फिल्मों से ज्यादा हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहीं। तो चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।
किशोर दा पर दिल हार बैठी थीं योगिता
वह शम्मी कपूर की पत्नी गीता बाली की भांजी थीं। इंडस्ट्री में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी। इसके बावजूद योगिता बाली को ज्यादातर उन फिल्मों में देखा गया, जिन्हें प्रथम श्रेणी की अभिनेत्रियां रिजेक्ट कर देती थीं। एक समय था जब योगिता बाली को फिल्म ‘जमुना के तीर’ में किशोर कुमार के साथ काम करने का मौका मिला था। ये फिल्म तो पूरी नहीं हुई, लेकिन किशोर दा के रसिया स्वभाव पर फिदा योगिता ने उनसे चट मंगनी पट ब्याह रचा लिया था। मगर इनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। 1976 में हुई यह शादी साल 1978 में टूट भी गई थी।