Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homeमनोरंजननताशा से अलग होने के बाद क्या जैस्मीन को डेट कर रहे...

नताशा से अलग होने के बाद क्या जैस्मीन को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या? तस्वीरें वायरल

हार्दिक पंड्या और जैस्मीन वालिया की ग्रीस से छुट्टियों की तस्वीरें सामने आई हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हाल ही में नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक एक-दूसरे से अलग हुए हैं और ऐसे में हार्दिक की इन तस्वीरों पर अब प्रशंसक सवाल उठा रहे हैं कि क्या यही वजह है कि हार्दिक अपनी पत्नी नताशा से अलग हुए हैं

ग्रीस से वायरल हुई इन तस्वीरों में भारतीय क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या और ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया डेटिंग की अफवाहों की डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है। हाल ही में हुए नताशा और हार्दिक के अलगाव को लेकर अब यूजर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। एक महीने पहले हार्दिक ने अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने की घोषणा की थी। प्रशंसक और नेटिजेंस यह जानकर हैरान हैं कि हार्दिक को नताशा से अलग हुए केवल एक ही महीना हुआ है और वह और जैस्मीन दोनों ग्रीस में एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं। हालांकि, इन दोनों की तस्वीरें एक जगह की हैं, लेकिन हार्दिक और जैस्मिन को एक साथ एक ही तस्वीर में नहीं देखा गया है।

अटकलें तब शुरू हुईं जब सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें ग्रीस के एक ही जगह पर हार्दिक और जैस्मीन की पूल साइड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सामने आई। बता दें जैस्मीन इन तस्वीरों में नीली बिकनी पहने बेहद ही हॉट पोज देती नजर आईं, जबकि हार्दिक पुल साइड पर पोज देते नजर आए। लुक की बात करें तो जैस्मीन ने बिकिनी के साथ चौड़ी स्ट्रॉ हैट और ओवरसाइज सनग्लासेस पहना है। कुछ ही समय बाद, हार्दिक ने उसी पूल के चारों ओर घूमते हुए खुद का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह क्रीम रंग की पैंट, एक पैटर्न वाली शर्ट और चश्मा लगाए नजर आए। दोनों की पोस्ट में मिलते-जुलते बैकग्राउंड ने प्रशंसकों के बीच खलबली मचा दी है।

इन दोनों की डेटिंग की खबरें तब और बढ़ गईं, जब जैस्मिन ने हार्दिक के वीडियो को लाइक किया। हालांकि, हार्दिक ने उनकी बिकिनी पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उन्होंने उनकी कुछ हालिया तस्वीरों को लाइक किया था। इसका मतलब यह है कि दोनों ही एक-दूसको को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और उनसे सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”हार्दिक पंड्या और आप साथ हैं, नया प्रेमी जोड़ा ग्रीस में आनंद ले रहा है” एक और यूजर ने लिखा, ”हार्दिक पंड्या कहां हैं” एक और यूजर ने लिखा, ”क्या आप हार्दिक पंड्या को डेट कर रही हैं”

बता दें नताशा स्टेनकोविक पिछले महीने अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में अपने घर लौट गई थीं। नतासा और हार्दिक, जिन्होंने 31 मई, 2020 को हिंदू और ईसाई दोनों परंपराओं से शादी रचाई थी। हालांकि, मई में उनके अलग होने की अफवाहें तब ज्यादा सामने आने लगीं, जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से ‘पांड्या’ उपनाम हटा दिया था। जुलाई में एक बयान के साथ कपल ने अपने अलगाव की पुष्टि की, जिसमें कहा गया कि अलग होने का उनका निर्णय आपसी सहमति से और उनके परिवार के साथ लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments