बिग बॉस’ के निर्माता एक बार राजेश खन्ना को शो में शामिल करना चाहते थे, लेकिन अभिनेता इसके लिए राजी नहीं हुए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने इच्छा जताई थी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
बिग बॉस’ सबसे मशहूर रिएलिटी शो में से एक है। हाल ही में, इसका तीसरा ओटीटी सीजन खत्म हुआ है, जिसे अनिल कपूर ने होस्ट किया है। बिग बॉस में अब तक दुनियाभर के कई कलाकारों से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेट क्रिएटर तक कई लोग नजर आ चुके हैं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि कई साल पहले दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना शो में आते-आते रह गए थे और इसके लिए उन्हें मोटी रकम दी जानी थी।
एक एपिसोड के लिए मिलते साढ़े तीन करोड़
साल 2012 की बात है। अली पीटर जॉन, जो पेशे से पत्रकार थे और राजेश खन्ना के करीबी भी थे, ने रेडिफ को एक साक्षात्कार दिया था। अली ने बताया था कि ‘बिग बॉस’ के निर्माता राजेश खन्ना को शो में लेना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई थी। राजेश खन्ना को बिग बॉस के घर में शामिल करने के लिए निर्माता उन्हें हर एक एपिसोड के लिए साढ़े तीन करोड़ का भुगतान भी करने वाले थे।
पहले मना किया, फिर जाने की इच्छा हुई, लेकिन..
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस’ के निर्माता राजेश खन्ना से मुलाकात करना चाहते थे और इसका प्रस्ताव देने के लिए उन्होंने अली से बातचीत की थी। राजेश खन्ना ने शो में जाने से इनकार कर दिया था। बाद में, अली ने उन्हें मनाया भी, लेकिन वो नहीं माने। हालांकि, कुछ दिन बाद राजेश खन्ना ने अचानक शो में जाने की इच्छा जताई, लेकिन तब तक निर्माता इस विचार को त्यागकर आगे बढ़ चुके थे।