चंडीगढ़ सहित पंजाब में दो दिन बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, सोमवार को लुधियाना में तेज बारिश हुई। सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई।
मानसून का लगभग आधा सीजन बीत चुका है। बावजूद पंजाब में अब तक सामान्य से करीब 35 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। अगले कुछ दिन राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सोमवार को पंजाब के कुछ जिलों में बारिश हुई है। लुधियाना शहर में सुबह तेज बरसात हुई है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से कुछ हद तक राहत मिली है। सड़कों पर पानी जमा होने से वाहन चालकों को खासी परेशानी भी हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ सहित पंजाब में आज रात से मौसम में बदलाव होगा। मंगलवार से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तेज से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
कम बारिश से भाखड़ा के जलस्तर पर असर
कम बारिश का असर भाखड़ा बांध के जलस्तर पर भी देखा जा रहा है। फिलहाल बांध का जलस्तर 1630 फीट है जबकि पिछले साल मॉनसून में अच्छी बारिश हुई थी और जलस्तर बढ़कर 1660 फीट पर पहुंच गया था। बांध में 1680 फीट के जलस्तर काे डेंजर मार्क माना जाता है लेकिन जिस तरह से बारिश हो रही है, लगता नहीं कि इस बार जलस्तर में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है। इसी वजह से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ व दिल्ली की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि इस बांध से इन राज्यों को पानी की सप्लाई होती है। अगर यही हाल रहे तो अगली गर्मियों में इन राज्यों में पानी व बिजली की किल्लत हो सकती है। वहीं रविवार को पौंग बांध का जलस्तर 1355 फीट दर्ज किया गया। इसमें भी काफी कमी दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पिछले 24 घंटों में हिमाचल के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं अगल दो दिन के लिए हिमाचल में भी बारिश का येलो अलर्ट है। रविवार को जिला शिमला के खदराला में 26.6 मिलीमीटर बारिश के साथ सबसे अधिक बारिश वाला स्थान रहा, जबकि कांगड़ा जिला के घमरूर में 24.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा कसौली, शिमला, कुफरी, नाहन, नारकंडा, बंगाणा, मंडी, धर्मपुर, पच्छाद, शिमला, बजौरा, नगरोटा सूरियां, जोगिंद्रनगर, चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर और बरठीं में भी बारिश हुई है। गौरतलब है कि बीते शनिवार को हिमाचल में बादल फटने से सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा था। करीब 135 मार्ग प्रभावित हुए थे और कई जगह लोग फंस गए थे।