Sunday, December 29, 2024
Google search engine
Homepunjabख़रीफ़ के मौसम के दौरान पंजाब की नहरों में पानी छोड़ने का...

ख़रीफ़ के मौसम के दौरान पंजाब की नहरों में पानी छोड़ने का कार्यक्रम जारी

पंजाब सरकार ने ख़रीफ़ के मौसम के दौरान नहरों में पानी छोड़ने का कार्यक्रम जारी किया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 21 से 28 अगस्त, 2024 तक सरहिंद कैनाल सिस्टम की नहरें जैसे सिद्धवां ब्रांच, बठिंडा ब्रांच, बिस्त दोआब कैनाल, अबोहर ब्रांच और पटियाला फीडर क्रमशः पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं प्राथमिकता के आधार पर चलेंगी।

प्रवक्ता ने बताया कि भाखड़ा मेन लाइन से निकलने वाली नहरों, जो ग्रुप ‘ए’ में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा जबकि घग्गर लिंक और उससे निकलने वाली घग्गर ब्रांच और पी.एन.सी., जो ग्रुप ‘बी’ में हैं, को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर शेष पानी मिलेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह सरहिंद फ़ीडर से निकलते सभी रजबाहों, जो ग्रुप ‘ए’ में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा जबकि सरहिंद फ़ीडर से निकलने वाली अबोहर ब्रांच लोअर और उसके रजबाहों, जो ग्रुप ‘बी’ में हैं, को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर शेष पानी मिलेगा।

उन्होंने आगे बताया कि लाहौर ब्रांच और उसके रजबाहों को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा। मेन ब्रांच लोअर, कसूर ब्रांच लोअर और सबराओं ब्रांच और इनके रजबाहों को क्रमशः शेष पानी मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments