दिल्ली की मंत्री ने कहा जेल में होते हुए भी सीएम केजरीवाल ने भाजपा की केंद्र सरकार से लड़कर बुजुर्गों की पेंशन शुरू कराई। कल शाम तक 90,000 बुजुर्गों की पेंशन उनके खाता में जमा हुई। 10,000 बुजुर्गों की पेंशन आज शाम तक उनके खाते में जमा हो जाएगी। दिल्लीवालों के हक और अधिकारों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार लड़ती रहेगी।
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन मिलती है। इसमें से 2200 रुपये दिल्ली सरकार देती है और 300 रुपये केंद्र सरकार देती है। लेकिन इस पेंशन के कुछ नियमों की वजह से जब तक केंद्र अपना हिस्सा नहीं देता है, तब तक यह पेंशन बुजुर्गों को नहीं मिल पा रही थी। लेकिन अब हमने मोदी सरकार से लड़कर यह पेंशन दोबारा शुरू कराई है।
© Copyright 2024.Designed By Mbt.