पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में डीटीसी की नीली बस में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। हादसे के समय बस में 30 से 35 सवारियां मौजूद थी। बस के पिछले हिस्से में आग लगते ही फॉरेन चालक ने बस रोकी और सवारियों को नीचे उतारा।
पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में डीटीसी की नीली बस में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। हादसे के समय बस में 30 से 35 सवारियां मौजूद थी। बस के पिछले हिस्से में आग लगते ही फॉरेन चालक ने बस रोकी और सवारियों को नीचे उतारा। खबर मिलने के बाद पुलिस के अलावा दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 10:45 बजे आग पर काबू पाया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बस पूरी तरह जल गई है, माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी।