विकास मार्ग पर लक्ष्मी नगर से कड़कड़ी मोड़ तक मार्ग के दोनों तरफ भीषण अतिक्रमण के चपेट में है। सड़क के दोनों तरफ नारियल, फूल, फल, कपड़े और खाने की सैकड़ों दुकानें दिख जाएंगी। इनकी वजह से फुटपाथ तो बिल्कुल ही गायब हो चुका है और सड़क पर सुबह से लेकर देर रात तक जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग पर रोजाना खरीदारी के लिए आने वाले हजारों लोगों के वाहनों की पार्किंग की सुविधा नहीं है। ऐसे में वाहन मुख्य मार्ग पर ही पार्क कर दिए जाते हैं इससे भी यातायात आवागमन प्रभावित होता है। जानकारों का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस और नगर निगम की टीम कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन अतिक्रमण कम होने के बजाय और फैलता जा रहा है।
© Copyright 2024.Designed By Mbt.