अगले दो दिनों तक वाहनों मिंटो ब्रिज से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस बीच सड़क की मरम्मत का काम होगा। यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया गया है।
मिंटो ब्रिज से अगले दो दिनों तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस बीच सड़क की मरम्मत का काम होगा। इससे एक बार फिर से इस रास्ते वाहनों की आवाजाही बेहतर होगी। इससे पहले बारिश में पानी भरने से अंडरब्रिज के दोनों कैरिज-वे टूट गए थे। जलभराव की बड़ी वजह दो-तरफा ढलान के साथ अंडर ब्रिज की दीवारों और बगल के नालों से पानी का रिसाव रहा।
इससे सड़क के अंदर की सतह की मिट्टी कटी और इसमें बड़े-बड़े गड्ढ़े पड़ गए। दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग और कनॉट प्लेस के बीच के इस जंक्शन से आवाजाही प्रभावित थी। सड़क टूटी होने से यहां लोगों को दिन भर जाम का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की परेशानी का उजागर करती एक रिपोर्ट अमर उजाला ने बृहस्पतिवार प्रमुखता से प्रकाशित की। इसके बाद हरकत में आए पीडब्ल्यूडी ने शुक्रवार रात से इसकी मरम्मत का काम शुरू किया। अधिकारी बताते हैं कि अगले दो दिनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा। इस बीच अंडरब्रिज से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया गया है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन
– मिंटो रोड पर कनॉट प्लेस से आने वाले ट्रैफिक को आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, बाराखंभा रोड पर रणजीत सिंह फ्लाईओवर के रास्ते तुर्कमान गेट और कमला मार्केट की ओर डायवर्ट किया गया है।
– मिंटो रोड पर कमला मार्केट से आने वाला पूरा ट्रैफिक रणजीत सिंह मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग (तिलक ब्रिज) पर रणजीत सिंह फ्लाईओवर, डीडीयू मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग (तिलक ब्रिज) के रास्ते कनॉट प्लेस की ओर डायवर्ट किया गया है।
– पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग जेएलएन मार्ग, बाराखंभा रोड रणजीत सिंह फ्लाईओवर और बहादुर शाह जफर मार्ग (तिलक ब्रिज) के माध्यम से आगे बढ़ने की सलाह दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी है कि वे मिंटो रोड खुलने तक यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें। सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।