Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homeमनोरंजन43 साल बाद चंकी पांडे ने पास किया ड्राइविंग टेस्ट, तस्वीर साझा...

43 साल बाद चंकी पांडे ने पास किया ड्राइविंग टेस्ट, तस्वीर साझा कर आरटीओ का जताया आभार

दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे ने 43 साल बाद दोबारा ड्राइविंग टेस्ट दिया। टेस्ट पास करने के बाद अभिनेता ने आरटीओ अधिकारी के साथ तस्वीर साझा कर मुंबई आरटीओ का आभार जताया।

 

दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे ने अपने तीन दशक लंबे करियर में सैकड़ों फिल्में की हैं। वह अपने अभिनय के चलते लोगों के पसंदीदा बन गए। आज भी उनकी फिल्में प्रशंसकों की खास लिस्ट में शामिल हैं। अब अभिनेता की बेटी अनन्या पांडे भी फिल्म जगत में अपना करियर बना रही हैं। कुछ दिनों पहले उनकी वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ रिलीज हुई है। हाल ही में अभिनेता चंकी पांडे ने 43 साल के अंतराल के बाद फिर से अपना ड्राइविंग टेस्ट दिया।

आरटीओ को किया शुक्रिया
ड्राइविंग टेस्ट देने के बाद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर क्लीयरेंस के बाद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के पुलिस अधिकारी के साथ अपनी एक मजेदार तस्वीर साझा की। तस्वीर के साथ चंकी ने कैप्शन में लिखा, ‘43 साल बाद फिर से ड्राइविंग टेस्ट दिया। और अंदाजा लगाइए, मैं पास हो गया। आरटीओ मुंबई का शुक्रिया।’
साथियों ने किया कमेंट
तस्वीर में अभिनेता नारंगी रंग की पोलो टी-शर्ट और नीली डेनिम जींस पहने हुए कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी सह-कलाकार सोनम खान ने मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की, बधाई हो! आपको गाड़ी चलाना नहीं आता?? अगर ऐसा है, तो शुक्र है कि मेरे पास आपके साथ कोई ड्राइविंग सीन नहीं था। फिर भी एक बार फिर बधाई।’ वहीं, अभिनेता सिकंदर खेर ने भी लिखा, ‘शानदार!’
चंकी पांडे का वर्क फ्रंट
चंकी पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार तमिल जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘सरदार’ में नजर आए थे। जिसमें राशि खन्ना, राजिशा विजयन, चंकी पांडे, लैला, ऋत्विक, मुनीशकांत, अविनाश, युगी सेतु और बालाजी शक्तिवेल जैसे कलाकार शामिल थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments