Monday, December 30, 2024
Google search engine
Homepunjabसेक्टर-10 में NRI की कोठी पर हैंड ग्रेनेड फेंका, आधा किमी तक...

सेक्टर-10 में NRI की कोठी पर हैंड ग्रेनेड फेंका, आधा किमी तक गूंजी आवाज, ऑटो से भागे आरोपी

शहर के सेक्टर-10 में शाम लगभग 6ः03 बजे एक बम धमाका हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस के बड़े अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं।

 

चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में बम अटैक हुआ है। यहां कोठी नंबर-575 में बम ब्लास्ट हुआ है। शहर के सबसे पॉश एरिया में इस घटना के बाद पुलिस सहित अन्य एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। घटना की सचूना मिलते ही पुलिस सहित क्राइम ब्रांच और अन्य कई जांच टीमें मौके पर पहुंची हैं। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस विभाग के महानिदेशक सुरेंद्र सिंह यादव, आईजी राजकुमार, एसएसपी कंवरदीप कौर, एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड टीम के अलावा फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो में तीन युवक आए थे, जो कोठी में हैंड ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए। आरोपी जिस ऑटो से आए थे उसी में सवार होकर भागे हैं। आरोपियों के भागते हुए का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हैंड ग्रेनेड के फेंकते ही घर में बम ब्लास्ट हुआ। धमाके से घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए। जिस कोठी पर बम फेंका गया है वह एनआरआई दंपती रमेश मल्होत्रा की यह है।

सेक्टर-10 शहर का सबसे पॉश एरिया है। बताया जा रहा है कि शाम लगभग 6:03 बजे कोठी नंबर-575 में धमाके की तेज आवाज आई। धमाके की गूंज आधा किलोमीटर से भी ज्यादा एरिया तक सुनाई दी। इस घटना में अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

ट्राईसिटी में अलर्ट, आरोपियों की तलाश जारी

हैंड ग्रेनेड धमाके के बाद घर के बाहर 7 से 8 इंच का गहरा गड्ढा पड़ा है। घटनास्थल पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) सहित पंजाब पुलिस व सीआरपीएफ के भी कई अधिकारी पहुंचे हैं। वहीं, घटना के बाद पूरे एरिया को सील किया है। शहर के हर कोने पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली) में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ट्राईसिटी में आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अभी परिवार से पूछताछ कर रही है। वहीं आरोपियों की तलाश के लिए पंजाब और हरियाणा के लिए पुलिस टीमें रवाना की गई हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments