एसएचओ इंस्पेक्टर नवदीप सिंह से तंग आकर उसके दो भाइयों मानवजीत और जश्नदीप ने 2 सितंबर को उफनती ब्यास में छलांग लगाकर जान दे दी थी। इस मामले की जांच के लिए कपूरथला के एसएसपी की अगुवाई में एसआईटी बनाई गई है, लेकिन उस पर आरोपियों को बचाने का प्रयास करने का आरोप है।
याची ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए कपूरथला के एसएसपी की अगुवाई में एसआईटी बनाई गई है, लेकिन यह आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। इस मामले में तीनों आरोपी पुलिस अधिकारी हैं। एसआईटी इस मामले की जांच को लटका रही है। ऐसे में समयबद्ध जांच पूरी करने का निर्देश दिया जाए। हाईकोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए 31 दिसंबर तक जांच पूरी करने का एसआईटी को आदेश दिया है।