बाजारों में डीएमआरसी अपने ब्रांड नाम से उत्पाद उतारेगी। राजस्व बढ़ाने के लिए मेट्रो ने कदम उठाया है। डीएमआरसी का कहना है कि इससे राजस्व के साथ-साथ लोगों के बीच दिल्ली मेट्रो का ब्रांड भी दिखेगा।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) अपना राजस्व बढ़ाने के लिए अपने ब्रांड नाम से उत्पाद बाजारों में उतारने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए कारोबारियों और कंपनियों से प्रस्ताव मांगा है। इस योजना में यदि कंपनियों और कारोबारियों ने दिलचस्पी दिखाई तो बाजार में डीएमआरसी ब्रांड के कपड़े सहित कई तरह के उत्पाद मिल सकते हैं।
प्रस्ताव देने वाली निजी कंपनियों के साथ डीएमआरसी एक समझौता करेगी। इसके तहत उन्हें डीएमआरसी ब्रांड से उत्पाद बनाने और बेचने की स्वीकृति दी जाएगी। इससे मेट्रो का राजस्व बढ़ेगा। डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो में प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं। मेट्रो की इस लोकप्रियता का लाभ उठाकर ऐसे ब्रांडेड उत्पाद लाने की कोशिश में है जो लोगों को पसंद आए।