Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homeमनोरंजनमाइली साइरस ने जिस गाने से जीता था ग्रैमी, अब उसी पर...

माइली साइरस ने जिस गाने से जीता था ग्रैमी, अब उसी पर लगा चोरी का आरोप, मुकदमा दर्ज

संगीत में दुनिया में अक्सर किसी ना किसी संगीतकार पर चोरी का आरोप लगता रहता है। अब इसी सिलसिले में एक नाम और जुड़ गया है। जानी-मानी गायिका माइली साइरस पर भी ऐसा ही आरोप लगा है और वो भी उस गाने को लेकर, जिससे उन्होंने ग्रैमी जीता था।

माइली साइरस पर आरोप है कि उन्होंने अपने गाने फ्लावर्स को ब्रूनो मार्स के एक लोकप्रिय गाने की नकल करके बनाया है। मालूम हो कि माइली ने इस साल ‘फ्लावर्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पॉप सोलो प्रदर्शन के लिए अपना पहला ग्रैमी पुरस्कार जीता था। ये गाना, जब पिछले साल रिलीज हुआ था तो अमेरिका में आठ सप्ताह तक नंबर 1 पर रहा था। इतना ही नहीं यूके में तो ये 10 सप्ताह तक पहले पायदान पर रहा था।

इस मामले में माइली साइरल पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है। आरोप है कि फ्लावर्स गाने को माइली और उनके सह-लेखकों ने ब्रूनो मार्स के गाने ‘व्हेन आई वाज योर मैन’ के कुछ हिस्सों की नकल की है। ब्रूनो का यह गाना 2013 में आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेम्पो म्यूजिक इन्वेस्टमेंट्स नाम की एक कंपनी ने माइली पर कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है।

माइली के साथ-साथ गाना लिखने वाले सह-लेखक ग्रेगरी हेन और माइकल पोलाक का भी मामले से जुड़ गया है। वहीं, टारगेट, वॉलमार्ट, एप्पल और सोनी म्यूजिक पब्लिशिंग समेत कई कंपनियों पर माइली के गाने को वितरित करने का आरोप लगाया गया है।

इस मुकदमे में कहा गया है कि ब्रूनो मार्स के फैंस जानते हैं कि फ्लावर्स गाने ने अकेले ही इतनी सफलता हासिल नहीं की है। इस गाने के लिए ‘व्हेन आई वाज योर मैन’ के कोरस, मेलैडी और हार्मोनी की नकल की है। कंपनी ने मांग की है कि माइली फ्लावर्स गाने का वितरण पूरी तरह से बंद कर दे और इसे परफॉर्म भी ना करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments