ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस 26 सितंबर को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 14018 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना 25 सितंबर को निरस्त रहेगी।
निर्माण कार्य की वजह से यात्रियों को एक बार फिर परेशान होना पड़ेगा। लखनऊ रेल मंडल में यार्ड पुनर्निमाण की वजह से पांच अक्टूबर तक इस रूट पर चलने वाली करीब 53 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें 10 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि करीब 43 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। बाराबंकी-अयोध्या -अकबरपुर-जफराबाद सेक्शन पर यार्ड पुनर्निमाण कार्य की वजह से 2 से 5 अक्टूबर तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस रूट पर इंटरलॉकिंग का कार्य भी किया जाएगा।
ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस 26 सितंबर को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 14018 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना 25 सितंबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी-बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन विशेष, बलिया-शाहगंज-बलिया पैसेंजर समेत 10 ट्रेनें निरस्त की गई है।इसके अलावा गंगा सतलज एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस, कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस, अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर क्लोन विशेष, उत्सर्ग एक्सप्रेस, सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
उधर, रेलवे ने ट्रेन संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन को 21 अक्टूबर तक विस्तार दे दिया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन को भी 22 अक्टूबर तक विस्तार दे दिया गया है। इससे त्योहार के दौरान पूर्वांचल दिशा जाने वालों की राह आसान होगी।