दिल्ली के सीआर पार्क में पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा का अनुभव हो रहा है। यहां उसी तरह ही पंडालों को सजाया गया है। पंडालों में सिंदूर खेला, धुनुची नृत्य और बच्चों के लिए तमाम तरह के कार्यक्रम होंगे।
राजधानी में दुर्गा पूजा के लिए पंडाल सज गए हैं। मंगलवार से श्रद्धालु इन्हें देखने जा सकेंगे। सीआर पार्क में पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा का अनुभव हो रहा है। यहां उसी तरह ही पंडालों को सजाया गया है। पंडालों में सिंदूर खेला, धुनुची नृत्य और बच्चों के लिए तमाम तरह के कार्यक्रम होंगे। साथ ही पश्चिम बंगाल के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश करेंगे।
पूरी दिल्ली में हर साल की तरह ही इस बार भी अलग-अलग थीम पर पंडाल सजे रहे हैं। सीआर पार्क बी-ब्लॉक में काशी विश्वनाथ मंदिर की थीम पर पंडाल बना है। वहीं, डीडीयू मार्ग में पंडाल की सजावट में विक्टोरिया मेमोरियल नजर आएगा। सीआर पार्क, आरके आश्रम, मंदिर मार्ग, दिलशाद गार्डन, कश्मीरी गेट, मिंटो रोड और मयूर विहार समेत कई जगहों पर दुर्गा मां की बड़ी-बड़ी प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनेगी। आराम बाग पूजा समिति की ओर से सज रहे पंडालों में दुर्गा मां के हाथों में युद्ध के हथियारों के बजाय हाथ में फूल दिखाई देंगे।