बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म किंग को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म से शाहरुख के साथ पहली बार उनकी बेटी सुहाना खान नजर आएंगी। इस फिल्म कैसे होगा शाहरुख का किरदार, जानें।
बॉलिवुड किंग खान अपनी फिल्म किंग को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। प्रशंसकों को जवान, पठान और डंकी के बाद उनकी फिल्म किंग का बेस्ब्री से इंतजार है। फिल्म किंग को लेकर शाहरुख खान के प्रशंसक लगातार अपनी नजर फिल्म से जुड़ी हर अपडेट पर बनाए हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान और सुहाना खान के अलावा अभिषेक बच्चन नजर आएंगे। फिल्म में अभिषेक बच्चन खलनायक की भूमिका में नजर आ सकते हैं। फिल्म को लेकर ताजा जानकारी आई है कि फिल्म में शाहरुख किस किरदार में नजर आएंगे।
शाहरुख खान की फिल्में जब फ्लोर पर आती हैं तो बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख देती हैं, जैसा कि फिल्म पठान की रिलीज के दौरान हुआ था, जब पठान रिलीज हुई थी तो हर जगह शाहरुख खान की ही चर्चा थी। उस समय कितनी ही फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन उन सभी का जिक्र बस आया और पल भर में चला गया। शाहरुख खान की आगामी फिल्म किंग को लेकर कई जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में एक हत्यारे की भूमिका में नजर आएंगे। शाहरुख खान कोई कैमियो नहीं निभा रहे हैं, बल्कि वे पूरी फिल्म में मौजूद रहेंगे। सिद्धार्थ आनंद और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में किंग का सह-निर्माण किया जाएगा।
सह-निर्माता होने के अलावा, सिद्धार्थ आनंद इस बड़े बजट की मनोरंजक फिल्म के एक्शन सींस की भी देख-रेख करेंगे। फिल्म में शाहरुख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन के अलावा मुंजा फेम अभय वर्मा भी बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध तैयार करेंगे। जवान के बाद शाहरुख खान के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म है।