मेगा पीटीएम के दाैरान अभिभावकों का फीडबैक लिया गया और साथ ही स्कूलों में पेश आने वाली समस्याओं की जानकारी भी जुटाई गई। सुबह 9 से दोपहर 2.30 बजे तक पीटीएम का आयोजन किया गया।
पंजाब सरकार की तरफ से आज राज्य भर के सरकारी स्कूलों में तीसरी अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) आयोजित की गई। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ ही सभी कैबिनेट मंत्री व विधायक भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के स्कूलों में हिस्सा लिया। साथ ही सूबे की नवनिर्वाचित पंचायतों को भी पीटीएम में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है। मंत्री डाॅ. बलबीर सिंह ने पटियाला में पीटीएम में हिस्सा लिया।