Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homedelhidelhiदिल्ली में रन फॉर यूनिटी कल, इंडिया गेट और आसपास के इलाकों...

दिल्ली में रन फॉर यूनिटी कल, इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में जाने से बचने की सलाह

इसके चलते  मंगलवार सुबह 6.45 बजे से लेकर समारोह के पूरा होने तक इंडिया गेट, सी-हेक्सागन की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में पुलिस ने सलाह दी है कि लोग नई दिल्ली में इंडिया गेट व अन्य मार्गों पर आने से बचे।

राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 29 अक्टूबर, 2024 को 07.41 बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम के गेट नंबर 1 से रन फॉर यूनिटी होगी। इस दौड में लगभग 7700 प्रतिभागियों के शामिल होे की उम्मीद है।

ज्यादातर प्रतिभागी  बसों और कारों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इसके चलते  मंगलवार सुबह 6.45 बजे से लेकर समारोह के पूरा होने तक इंडिया गेट, सी-हेक्सागन की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में पुलिस ने सलाह दी है कि लोग नई दिल्ली में इंडिया गेट व अन्य मार्गों पर आने से बचे।

दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि यह राष्ट्रीय एकता का जश्न मनाने का अवसर है, इसलिए वाहन चालक सी-हेक्सागन के आसपास के क्षेत्र में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने में सहयोग करें।

दौड़ का रूट
गेट नंबर 1, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होगी। इसके बाद सी-हेक्सागन से बाएं मुड़ें, शाहजहां रोड के सामने रेडियल पर दाएं मुड़ें और नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा पर पहुंचेगी।

यहां पर मार्ग परिवर्तित होंगे
तिलक मार्ग-भगवान दास रोड क्रॉसिंग, पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग,शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग,पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग,क्यू-पॉइंट,आर/ए मानसिंह रोड,आर/ए जसवंत सिंह रोड,के.जी मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग,आर/ए(गोलचक्कर) मंडी हाउस।

वैकल्पिक मार्ग : दक्षिण से उत्तर और इसके विपरीत
रिंग रोड – सराय काले खां – आई.पी. फ्लाईओवर – राजघाट,लाला लाजपत राय मार्ग – मथुरा रोड – डब्ल्यू-पॉइंट-ए-पॉइंट *अरविंद मार्ग कमल अतातुर्क मार्ग कौटिल्य मार्ग सरदार पटेल मार्ग-मदर टेरेसा क्रिसेंट
अरविंद मार्ग अरबिंदो चौक – पृथ्वीराज चौक – आर बाय/ए एमएलएनपी जनपथ या रफी मार्ग कनॉट प्लेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (चेम्सफोर्ड रोड – मिंटो रोड)।

पूर्व से पश्चिम और इसके विपरीत
आईपी मार्ग-ए-पॉइंट – डब्ल्यू-पॉइंट
सिकंदरा रोड – मंडी हाउस – फिरोजशाह रोड आर/ए विंडसर प्लेस शंकर रोड अशोक रोड गोले डाक खाना आरएमएल से आगे जा सकते हैं।
एनएच-9 रिंग रोड भैरों मार्ग मथुरा रोड एसबीएम – क्यू-पॉइंट अब्दुल कलाम मार्ग और आगे जा सकते हैं
रिंग रोड आईएसबीटी कश्मीरी गेट – बुलेवार्ड रोड – रानी झांसी फ्लाईओवर से आगे जा सकते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments