Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homepunjabजल्द खाते में आएंगे 1100 रुपये, सीएम भगवंत मान ने बताया अगला...

जल्द खाते में आएंगे 1100 रुपये, सीएम भगवंत मान ने बताया अगला मिशन

पंजाब की महिलाओं के बैंक खातों में जल्द 1100 रुपये आने लगेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान यह सकेंत दिए हैं कि वह इस योजना पर काम कर रहे हैं। मान ने कहा कि मेरा अगला मिशन यही है।

आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश की महिलाओं को हर माह 1100 रुपये देने का वादा किया है। अब यह वादा सरकार जल्द पूरा करने जा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही प्रदेश की महिलाओं के खाते में राशि आएगी।मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को चब्बेवाल विधानसभा उपचुनाव को लेकर मेहटियाना में पहुंचे थे। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया। चब्बेवाल सीट से आप प्रत्याशी डॉ. ईशांक के हक में प्रचार के लिए सीएम मान यहां आए थे। मान ने कहा कि हमारे प्रत्याशी डॉ. ईशांक युवा हैं, निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को जानते हैं और उन्हें हल करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं। चब्बेवाल हलके द्वारा जो भी कार्य लाए जाएंगे वे बिना किसी रुकावट के स्वीकृत किए जाएंगे।

इस दौराम सीएम ने महिलाओं को 1100 रुपये दिए जाने की योजना लागू किए जाने का संकेत भी दिया। हुआ कुछ यूं कि जब सीएम वालंटियरों को संबोधित कर रहे थे तो उनके पंडाल में कुछ महिलाएं खड़ी थीं, जबकि बड़ी संख्या में युवा कुर्सियों पर बैठे थे। इस पर सीएम ने उन्हें कुर्सियां छोड़ कर महिलाओं को जगह देने के लिए कहा। मान ने कहा कि बड़ी संख्या में माताएं-बहनें खड़ी हैं जबकि युवा कुर्सियों पर बैठे हैं। महिलाओं के लिए कुर्सी छोड़ दें, क्योंकि इन्हें 1100 रुपये मिलने लग जाएंगे और फिर बाद में इनसे ही लेने पड़ेंगे। मान ने कहा कि मेरा अगला मिशन यही है। जैसे जीरो बिजली बिल स्कीम चली है, उसी तरह महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये मिलेंगे। इसके लिए वह तैयारी में लगे हैं। बजट का इंतजाम करके इस संबंध में एलान कर देंगे। उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं चाहते कि पहले योजना शुरू कर दें और फिर बाद में इसे बंद करना पड़े।

युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए गए हैं और बिजली बिल माफ कर पंजाब के लोगों को राहत दी गई है। इसके अलावा आम आदमी क्लिनिक के माध्यम से लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। पंजाब सरकार ने राज्यवासियों को दिवाली का तोहफा देते हुए प्लॉटों की रजिस्ट्री के लिए एनओसी की शर्त खत्म कर दी है।

नया इतिहास रचने का समय
चब्बेवाल से आप प्रत्याशी डॉ. ईशांक कुमार ने कहा कि चब्बेवाल की जनता के आशीर्वाद से क्षेत्र में नया इतिहास रचने का समय आ गया है। हलके का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना होगा, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे में सुधार प्रमुख होगा। सांसद डॉ. राज कुमार ने विश्वास जताया कि प्रदेश में होने वाले चार उपचुनावों में चब्बेवाल सीट सबसे बड़े अंतर से जीतकर आम आदमी पार्टी को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जीत न केवल पार्टी की नीतियों के प्रति लोगों के विश्वास को दिखाएगी, बल्कि निर्वाचन क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के प्रति आम जनता की स्वीकृति भी दिखाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments