सीएम आतिशी ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ वॉलंटियर्स और बस मार्शलों का जल्द पंजीकरण शुरू होगा। वाहनों को गलत तरीके से प्रदूषण सर्टिफिकेट न मिले, इसके लिए सभी जांच केंद्रों पर सिविल डिफेंस और बस मार्शल तैनात किए जाएंगे।
राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सप्ताहभर के भीतर दस हजार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स और बस मार्शलों को ग्राउंड जीरो पर तैनात किया जाएगा। इसमें करीब 1000 प्रदूषण जांच केंद्रों पर इनकी ड्यूटी लगाई जाएगी। सोमवार को मुख्यमंत्री आतिशी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह योजना तैयार की गई। बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
आतिशी ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ वॉलंटियर्स और बस मार्शलों का जल्द पंजीकरण शुरू होगा। वाहनों को गलत तरीके से प्रदूषण सर्टिफिकेट न मिले, इसके लिए सभी जांच केंद्रों पर सिविल डिफेंस और बस मार्शल तैनात किए जाएंगे। साथ ही ग्रैप की पाबंदियां बढ़ने के साथ दिल्ली की सीमाओं पर चेकिंग के लिए एनफोर्समेंट टीमों के साथ बस मार्शलों की भी तैनाती होगी। प्रदूषण की रोकथाम के लिए एमसीडी और डीपीसीसी एनफोर्समेंट टीमों की मदद के साथ जागरूकता अभियानों में भी इनकी तैनाती की जाएगी।