राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की वजह पराली है। पंजाब सरकार ने 80 फीसदी पराली जलाने के मामलों को कम किया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम आतिशी ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। सीएम आतिशी ने कहा कि आज मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहती हूं कि आखिर बीते 6 से 7 सालों में पराली जलने की घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं। क्या केंद्र सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई एक कदम उठाया।
आगे कहा कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में पराली जलाने के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन पंजाब ने पराली जलाने की घटनाओं को काम करके दिखाया है। ऐसे में अन्य राज्य जो कि भाजपा शासित है, वहां पर पराली जलाने की घटनाओं को क्यों काम नहीं किया जा रहा है। समाधान करना भाजपा की जिम्मेदारी है।