स्कूल में 121 कमरे, दस अत्याधुनिक लैब, सेंट्रल लाइब्रेरी, एमपी हॉल, एक योग का कमरा सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हैं।
दिल्ली सरकार ने बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा देने की दिशा में रोहिणी सेक्टर-27, पॉकेट सी-2 में एक नए स्कूल की सौगात दी है। स्कूल में 121 कमरे, दस अत्याधुनिक लैब, सेंट्रल लाइब्रेरी, एमपी हॉल, एक योग का कमरा सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने स्कूल का उद्घाटन कर इसे बच्चों को समर्पित किया। स्कूल के बनने से आसपास के दो हजार से ज्यादा बच्चों को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
सीएम आतिशी ने कहा, दिल्ली सरकार ने बीते दस वर्षों में अपने बजट का बड़ा हिस्सा शिक्षा पर लगाकर बच्चों के भविष्य को संवारा है। देशभर से लोग दिल्ली में अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का सपना लेकर आते हैं। दिल्ली की शिक्षा क्रांति ने बच्चों के सपनों को पूरा करने का काम किया है।
सेक्टर 27 में रहने वाले बच्चों को पहले 10-15 किमी दूर शाहाबाद दौलतपुर के स्कूल में पढ़ने के लिए जाना पड़ता था। लेकिन स्कूल के बनने से बच्चों को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। वर्ष 2015-16 में लोगों ने स्कूल की मांग की थी, जिसे पूरा किया गया है। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाया है। वर्ष 2015 से पहले स्कूलों की हालत बहुत खराब थी। सरकार ने 2015 के बाद से अब तक 22 हजार से ज्यादा नए कमरे बनवाएं हैं।