नववर्ष के मौके पर मां वैष्णो देवी का आर्शीवाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कटड़ा पहुंचे हैं। चारों तरफ मां के जयकारे गूंज रहे हैं। दर्शन ड्योढ़ी पर एक किलोमीटर लंबी तो भवन पर डेढ़ किलोमीटर लंबी श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मंगलवार रात दस बजे तक 41,445 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे।
अयोध्या, वृंदावन में भक्तों की भारी भीड़ जुटी
वर्ष के अंतिम दिन अयोध्या में रामलला और वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब सा उमड़ पड़ा। वर्ष के पहले दिन भी भक्तों की भारी भीड़ होने के अनुमान को देखते हुए दोनों जगहों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। न केवल रामजन्मभूमि पथ पर लेन बढ़ा दी गई हैं, बल्कि मंदिर में भी सिंह द्वार से आगे अब दो कतार में श्रद्धालु आगे बढ़ेंगे। उधर, बांकेबिहारी मंदिर के बाहर मंगलवार को एक किमी लंबी कतार लगी रही।
बांके बिहारी में भीड़ के दबाव में एक महिला श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ गई
पूरे दिन धक्का-मुक्की चलती रही। भीड़ के दबाव में एक महिला श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ गई। साल के पहले दिए बुधवार को दर्शन के लिए दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। हिमाचल में पर्यटकों ने किया नववर्ष का स्वागत हिमाचल में करीब 45 हजार वाहनों से पहुंचे ढाई लाख पर्यटकों ने नववर्ष का जश्न मनाया।
राजधानी शिमला सहित मनाली, कसौली, धर्मशाला, मैक्लोडगंज, चायल आदि प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में पर्यटकों ने नववर्ष का स्वागत किया। कुफरी, नारकंडा, नालदेहरा व मशोबरा सहित जिला के सभी होटल भरे रहे। धर्मशाला, चंबा, खजियार सहित अन्य स्थानों पर भी पर्यटकों की भीड़ रही। पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन ¨सह के निधन के चलते राजधानी शिमला में विंटर कार्निवाल को स्थगित कर दिया गया था। इसके चलते रिज पर कोई कार्यक्रम नहीं हुआ।
शिमला में मंगलवार शाम ढलते ही नए साल का जश्न शुरू हो गया
बावजूद इसके पर्यटक रातभर नए साल का जश्न मनाते रहे। शिमला में मंगलवार शाम ढलते ही नए साल का जश्न शुरू हो गया था। इस बीच वर्ष के अंतिम दिन प्रदेश के मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेका और नए वर्ष में खुशहाली की कामना की।
राजधानी शिमला के जाखू मंदिर, तारादेवी के अलावा प्रदेश के श्री नयनादेवी, ज्वालाजी, चिंतपूर्णी, बगलामुखी में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नववर्ष का उत्सव मनाने के लिए कुछ ऐसा ही हाल उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर भी देखने को मिला।
60 हजार पर्यटक पहुंचे
नैनीताल, रामनगर, कैंची धाम से लेकर मुनस्यारी तक करीब 60 हजार पर्यटक पहुंचे हैं। मसूरी, औली, केदारकांठा, धनौल्टी, लैंसडौन में भी पर्यटकों से होटल पैक हैं। जम्मू कश्मीर में दो जनवरी से पहलगाम में विंटर कार्निवल का आयोजन होगा, जिसमें घाटी की सभ्यता व संस्कृति को दर्शाया जाएगा।