Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homedelhiक्या इस सीट पर BJP उतारेगी नया चेहरा? AAP ने भी चला...

क्या इस सीट पर BJP उतारेगी नया चेहरा? AAP ने भी चला बड़ा दांव; Congress को हर बार मिली हार

दिल्ली में  जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र को इस बार विधायक के पद पर नया चेहरा देखने को मिले, इसके पूरे आसार हैं। पिछले करीब ढाई दशक की बात करें तो इस सीट से लगातार पांच बार भाजपा के प्रो जगदीश मुखी विधायक रहे।
इसके बाद इस सीट से लगातार दो बार आम आदमी पार्टी से राजेश ऋषि विधायक रहे। आप ने इस सीट पर इस बार राजेश ऋषि के बजाय प्रवीण कुमार को मैदान में उतारा है। विधायक के पद के लिए प्रवीण कुमार पहली बार मैदान में हैं।
उधर प्रो जगदीश मुखी अब सक्रिय राजनीति से दूर हैं। बुजुर्ग हो चुके हैं, ऐसे में इस सीट पर भाजपा भी किसी नए चेहरे को प्रत्याशी बनाएगी। टिकट की दौड़ में वरिष्ठ नेता आशीष सूद से लेकर पूर्व महापौर नरेंद्र चावला सहित अनेक नाम हैं।

हार के बावजूद 2015 के मुकाबले 2020 में BJP इस सीट पर मजबूत

वर्ष 2015 में इस सीट पर मुकाबला राजेश ऋषि बनाम प्रो जगदीश मुखी था। राजेश ऋषि को 57.72 प्रतिशत मिले, जबकि प्रो जगदीश मुखी को 37.15 प्रतिशत मिले। लेकिन इसके अगली बार जब 2020 में विधानसभा चुनाव हुए तो बाजी आप के हाथ लगी लेकिन इसे मिला मत प्रतिशत पिछली बार के मुकाबले कम हो गया। राजेश ऋषि को 54.43 प्रतिशत मत मिले।
वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार भाजपा के आशीष सूद को 42.48 प्रतिशत मत मिला। यानि भाजपा ने इस सीट पर मत प्रतिशत बढ़ाए।

कांग्रेस के हाथ कभी नहीं लगी यह सीट, ससुर तो ससुर दामाद भी हारे

जनकपुरी सीट पर कांग्रेस का कोई भी उम्मीदवार अभी तक जीत नहीं दर्ज कर पाया। पिछली बार यानी 2020 में इस सीट से राधिका खेड़ा को कांग्रेस ने उतारा, लेकिन वे करीब दो हजार वोट ही पा सकी और तीसरे स्थान पर रही। वर्ष 2015 में इस सीट पर सुरेश कुमार को को उम्मीदवार बनाया गया। सुरेश प्रो जगदीश मुखी के दामाद हैं। लेकिन इस चुनाव में राजेश ऋषि ने प्रो जगदीश मुखी को सीधे मुकाबले में हराया। तीसरे स्थान पर सुरेश रहे। यानि राजेश ऋषि ने ससुर व दामाद दोनों को शिकस्त दी।
इसके पूर्व यानि वर्ष 2013 में कांग्रेस की ओर से रागिनी नायक मैदान में थी, लेकिन उन्हें भी हार का मुंह ही देखना पड़ा।  जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यह सीट मूल रूप से दो हिस्सों में बंटा है। पंखा रोड इस सीट को दो हिस्से में विभाजित करती है। पंखा रोड के एक तरफ जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश इलाका पूरी तरह नियोजित है।
वहीं दूसरी ओर का अधिकांश क्षेत्र अनियोजित है और घनी आबादी वाला है। निगम सीटों की बात करें तो इसके अंतर्गत तीन वार्ड जनकपुरी साउथ, जनकपुरी वेस्ट और महावीर एंक्लेव आता है। इनमें दो वार्डों के पार्षद भाजपा के तो एक वार्ड से आप का पार्षद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments