Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homelatest NewsPunjab Police के Encounter Specialist को गोल्डी बराड़ की धमकी

Punjab Police के Encounter Specialist को गोल्डी बराड़ की धमकी

कनाडा में बैठे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पंजाब पुलिस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की पहचान रखने वाले डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ को फोन पर धमकी दी है.

पांच वीरता पदक विजेता और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब के डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ को गोल्डी ने धमकाते हुए कहा कि आपने जो किया है, उसे वह भूलने वाला नहीं है.

हालांकि डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ ने भी गैंगस्टर को फोन पर ही करार जवाब दिया है. डीएसपी विक्रमजीत सिंह और गोल्डी बराड़ के बीच बातचीत का ऑडियो क्लिप तीन दिन से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो खुद गोल्डी बराड़ ने ही सिग्नल ऐप के जरिए वायरल किया है. इस ऑडियो में गोल्डी ने डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ से पूछ रहा है कि उसके भाई गुरलाल बराड़ की हत्या के मामले में अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की.

उसने आरोप लगाया कि यदि पुलिस इस मामले में सही कार्रवाई करती तो उसे घर छोड़ने की जरूरत नहीं थी. यही नहीं, गोल्डी ने अपने भाई के हत्यारोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का भी आरोप लगाया. इसके जवाब में विक्रमजीत सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ जो कार्रवाई बनती है, पुलिस कर रही है.

पांच वीरता पुरस्कार से सम्मानित हैं डीएसपी

डीएसपी बराड़ फिलहाल मोहाली के डेराबस्सी में तैनात हैं. इसके अलावा उनके पास पंजाब AGTF का भी अतिरिक्त प्रभार है. उन्होंने अपने कार्यकाल में विक्की गौंडर, अंकित भादू जैसे कई बड़े गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया है.

इसके लिए उन्हें पांच वीरता पदकों से सम्मानित किया जा चुका है. वायरल ऑडियो में गैंगस्टर गोल्डी डीएसपी बराड़ से कह रहा है कि उसने कैलिफोर्निया में सुनील यादव की हत्या पर दुख जताने के लिए फोन किया है.

वह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर था और हाल ही में उसकी गोली मारकर हत्या हुई थी. कहा जा रहा है कि पुलिस की मुखबिरी के शक में गोल्डी ने ही सुनील की हत्या कराई है.

डीएसपी ने भी दिया करारा जवाब

इस ऑडियो में डीएसपी बिक्रम सिंह ने भी गोल्डी को करारा जवाब दिया है. कहा कि हम अपना काम कर रहे हैं और हमारे लिए तुम या अन्य कोई गैंगस्टर और कुत्ता या गधा सब बराबर हैं.

डीएसपी ने कहा उल्टा गोल्डी को धमकाते हुए कहा कि यदि तुमने अपना रास्ता नहीं बदला तो तुम्हारा भी अंजाम वही होगा. इसके बाद गोल्डी भी कहता है कि आप हमारे ग्रुप में चाहे कितने भी मुखबिर बना लो, हम रूकने वाले नहीं है और आपने जो किया है हम उसे भूलेंगे भी नहीं.

इस ऑडियो में गोल्डी तीन लोगों का नाम लेते हुए कहता है कि इन लोगों को मुखबिर बनाया था तो इन्हें मार दिया. आगे भी जो पुलिस के मुखबिर उसके ग्रुप में मिलेंगे, ऐसे ही मारे जाएंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments