Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomedelhiNRI लोगों के लिए पंजाब सरकार की सराहनीय शुरुआत! तेजी से हो...

NRI लोगों के लिए पंजाब सरकार की सराहनीय शुरुआत! तेजी से हो रहा शिकायतों पर समाधान

पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा NRI लोगों की परेशानियों और शिकायतों के समाधान के लिए एक बेहद खास पहल की गई है। इसके लिए पंजाब सरकार ने ‘ऑनलाइन NRI मीटिंग’ की शुरुआत की है।

इस पहल के तहत राज्य सरकार द्वारा NRI की तरफ से मिलने वाली अलग- अलग शिकायतों का जल्द से जल्द और उचित समाधान किया जा रहा है।

राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही हैं कि ‘ऑनलाइन NRI मीटिंग’ से मिलने वाली शिकायतों का तुरंत समाधान कर दिया जाएं। इस बात की जानकारी पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दी है।

यहां से आती हैं ज्यादातर शिकायतें?

मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से ‘ऑनलाइन NRI मीटिंग’ 100 से अधिक शिकायतें सुनीं गई और मौके पर ही उनके समाधान के लिए संबंधित सिविल और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

उन्होंने बताया कि इससे मिलने वाली ज्यादातर शिकायतें अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, इटली और अफ्रीका में रह रहे पंजाबियों की है, जो सम्पत्ति, अवैध कब्जे और विवाह सम्बन्धी मामलों से जुड़ी हुई थी।

डिप्टी कमिश्नरों के लिए जारी किया आदेश

दूसरी ‘ऑनलाइन NRI मीटिंग’ के मौके पर मंत्री धालीवाल ने कहा कि इस अनौखी सर्विस के जरिए पंजाब सरकार NRI की शिकायतों का लगातार समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि NRI की शिकायतों की सुनवाई के लिए हर महीने के पहले हफ्ते में ऑनलाइन मीटिंग की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के डीसी और एसएसपी को NRI की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना होगा।

उन्होंने कहा कि सभी डिप्टी कमिश्नरों के लिए आदेश जारी किया गया है कि वह जिला स्तर पर अलग-अलग विभागों के साथ कॉर्डिनेट कर प्रवासियों की समस्याओं को हल करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments