वैनिटी वैन भी ले गई पुलिस
विवादों में रही वैनिटी वैन
2 जनवरी से BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को लेकर भी काफी विवाद हुआ। बीजेपी और राजद ने पीके पर लक्जरी सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन के उपयोग का आरोप लगाया। ये भी कहा गया कि छात्रों के हित के लिए धरने का दिखावा कर रहे प्रशांत किशोर सुविधाभोगी हैं, उनकी वैनिटी वैन में हर दिन 25 लाख रुपये का खर्च है।
तेजस्वी ने कहा- उसमें तो एक्टर बैठते
वैनिटी वैन को लेकर तेजस्वी यादव ने भी प्रशांत किशोर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि’वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं और प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें बैठाते हैं, हम जानते हैं कि प्रोड्यूसर कौन है और डायरेक्टर कौन है और एक्टर को क्यों बैठाया गया, सबको पता है।’
वैनिटी वैन के सवालों पर PK की प्रतिक्रिया
वैनिटी वैन के विवादों पर पीके ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘मैं अनशन पर हूं। अगर मैं शौच के लिए घर जाता हूं तो पत्रकार कहेंगे कि खाना खाने गया था।’ साथ ही उन्होंने विरोध कर रहे नेताओं से वैन को ले जाने और किसी ऐसी जगह को उलपलब्ध कराने की मांग की थी, जहां वो शौचालय का उपयोग कर सकें।