Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homelatest Newsकहां गई Prashant Kishor की vanity van? गिरफ्तारी के बाद फिर चर्चा...

कहां गई Prashant Kishor की vanity van? गिरफ्तारी के बाद फिर चर्चा में

BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में 2 जनवरी से आमरण अनशन कर रहे जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) को आज सुबह 3-4 बजे के करीब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पीके की गिरफ्तारी के बाद उन्हें एम्स ले जाने की खबर मिलते ही उनके समर्थक एम्स के बाहर एकत्र हो गए। इस दौरान पुलिस ने समर्थकों पर लाठीचार्ज भी किया। पीके को 5-6 घंटे इधर से उधर घुमाने के बाद अब उन्हें पटना से सेट नौबतपुर ब्लॉक के पिपलावा पुलिस स्टेशन में रखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, समर्थक और बीपीएससी अभ्यर्थी की भीड़ को रोकने के लिए पुलिस लगातार पीके की लोकेशन को बदल रही है। गिरफ्तारी के बाद आज उन्हें कोर्ट में भी पेश किया जा सकता है। प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद उनकी वैनिटी वैन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिरी गांधी मैदान में खड़ी पीके की वैनिटी वैन कहां गई।

वैनिटी वैन भी ले गई पुलिस

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी होने के बाद पटना पुलिस ने गांधी मैदान से पीके की वैनिटी वैन को भी हटा दिया है। पटना पुलिस वैन को जिला परिवहन कार्यालय ले गई है, जो सुबह से वहीं खड़ी है। पीके की वैन को DTO ने जब्त कर लिया है। हालांकि, वैन को क्यों जब्त किया गया है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

विवादों में रही वैनिटी वैन

2 जनवरी से BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को लेकर भी काफी विवाद हुआ। बीजेपी और राजद ने पीके पर लक्जरी सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन के उपयोग का आरोप लगाया। ये भी कहा गया कि छात्रों के हित के लिए धरने का दिखावा कर रहे प्रशांत किशोर सुविधाभोगी हैं, उनकी वैनिटी वैन में हर दिन 25 लाख रुपये का खर्च है।

तेजस्वी ने कहा- उसमें तो एक्टर बैठते

वैनिटी वैन को लेकर तेजस्वी यादव ने भी प्रशांत किशोर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि’वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं और प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें बैठाते हैं, हम जानते हैं कि प्रोड्यूसर कौन है और डायरेक्टर कौन है और एक्टर को क्यों बैठाया गया, सबको पता है।’

वैनिटी वैन के सवालों पर PK की प्रतिक्रिया

वैनिटी वैन के विवादों पर पीके ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘मैं अनशन पर हूं। अगर मैं शौच के लिए घर जाता हूं तो पत्रकार कहेंगे कि खाना खाने गया था।’ साथ ही उन्होंने विरोध कर रहे नेताओं से वैन को ले जाने और किसी ऐसी जगह को उलपलब्ध कराने की मांग की थी, जहां वो शौचालय का उपयोग कर सकें।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments