आरोप, सरकार ने अपनी नाकामी का ठीकरा उन पर फोड़ा
रोहतक रोड ड्रेन नवीनीकरण कार्य का किया शुभारंभ
मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास आयोजित कार्यक्रम में विधायक धर्मपाल लाकड़ा ने नारियल फोड़कर 114 करोड़ रुपये की लागत से रोहतक रोड ड्रेन नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस बार आम आदमी पार्टी ने धर्मपाल लाकड़ा को टिकट नहीं दी है।
आचार संहिता लागू होने से पहले शुरू हो जाए काम
अब वे चाहते थे कि चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले इस परियोजना पर काम शुरू हो जाए, इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।
उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना के सहयोग के कारण परियोजना का शुभारंभ हो पाया।उन्होंने कहा कि वे चुनाव लड़ना चाहते हैं और क्षेत्र की जनता उन्हें दोबारा विधायक देखना चाहती है।भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रस्ताव आएगा, तब देखा जाएगा।
दिल्ली में कब होगा चुनाव?
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर फरवरी में चुनाव होना प्रस्तावित है। इसके लिए चुनाव आयोग एक-दो दिन में तारीखों का एलान कर सकता है। चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले राजधानी में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच विकास कार्यों का उद्घाटन व शुभारंभ करने की होड़ मची हुई है।