ब्लड प्रेशर में जारी है उतार-चढ़ाव
जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बिगड़ने के बारे में डॉ. स्वैमान की टीम के लीडर डॉ. पेट प्रितपाल ने बताया कि किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत में शाम 7:00 बजे ही बिगड़नी शुरू हो गई थी। उसके बाद से अब तक लगातार ब्लड प्रेशर में उतार चढ़ाव जारी है।
सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने की थी मुलाकात
किसान नेता डल्लेवाल से बीते कल यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट हाई पावर कमेटी ने मुलाकात की। इस दौरान डल्लेवाल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार किसानों की मांगें मान लें तो उन्हें किसी मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी, वह अपना अनशन तुरंत समाप्त कर देंगे। सेवानिवृत्त जस्टिस नवाब सिंह के नेतृत्व में हाई पावर कमेटी किसान नेता से मुलाकात करने खनौरी पहुंची थी।