Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homedelhiशीशमहल के बाद राजमहल दिखाएंगे… CM आवास के बाहर धरने पर बैठे...

शीशमहल के बाद राजमहल दिखाएंगे… CM आवास के बाहर धरने पर बैठे AAP सांसद संजय सिंह

दिल्ली चुनाव के बीच राजधानी की सड़कों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जिस सीएम आवास को बीजेपी बार-बार शीशमहल का नाम दे रही है, उसी शीशमहल के सामने अब दिल्ली पुलिस खड़ी है।

बीजेपी ने दिल्ली के सीएम आवास को भ्रष्टाचार का अड्डा करार दिया है। इसी बीच जब AAP सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज सिविल लाइन्स स्थित सीएम आवास पहुंचे, तो दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता रोक दिया।

शीशमहल के बाद राजमहल देखेंगे- संजय सिंह

AAP सांसद संजय सिंह ने आज सुबह ही सीएम आवास की तरफ कूच कर दिया था। संजय सिंह का कहना था कि बीजेपी सीएम आवास को शीशमहल कहती है। वहीं प्रधानमंत्री आवास भी किसी राजमहल से कम नहीं है। इसलिए आज हम सभी को शीशमहल दिखाएं और शीशमहल देखने के बाद हम राजमहल देखने भी

दिल्ली पुलिस ने रोका

संजय सिंह ने बीजेपी को चुनौती दी है कि वो 2700 करोड़ रुपए में बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलीशान राजमहल को भी दिखाएं। इसी कड़ी में संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज दिल्ली सीएम आवास पहुंचे। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने दोनों नेताओं को बाहर रोक रखा है।

सौरभ भारद्वाज ने दिया बयान

CM आवास के बाहर संजय सिंह की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हो गई। वहीं जब लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया तो संजय सिंह CM आवास के बाहर की धरना देने बैठ गए।

AAP नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि बीजेपी हर दिन नए फोटो और वीडियो जारी कर देती है। आज हम यहां मीडिया को सबकुछ दिखाने आए हैं। अब बीजेपी भाग रही है। 3 लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई है। पानी के कंटेनर भी यहां मौजूद हैं।

पीएम मोदी ने रैली में किया था जिक्र

बता दें कि दिल्ली चुनाव नजदीक आने के साथ ही सीएम आवास एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली में अपनी रैली के दौरान सीएम आवास को शीशमहल कहकर संबोधित किया था। वहीं अब AAP ने भी बीजेपी पर पलटवार करना शुरू कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments