Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homedelhi8 राज्यों की सैर करवाएगी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस, PM Modi आज दिखाएंगे...

8 राज्यों की सैर करवाएगी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस, PM Modi आज दिखाएंगे हरी झंडी

विदेशों में रह रहे भारतीयों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं।

यह ट्रेन प्रवासी भारतीयों के लिए एक खास सौगात बनने जा रही है, जो 15 दिनों में 8 राज्यों की सैर करवाएगी। इस दौरान प्रवासी भारतीयों को कई मशहूर जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

ट्रेन के रूट

प्रवासी भारतीय ट्रेन के रूट की बात करें तो 14 रात और 15 दिन के भीतर यह ट्रेन 8 राज्यों से होकर गुजरेगी। इस लिस्ट में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, केरल, गोवा, गुजरात और राजस्थान की कई मशहूर ट्रैवल डेस्टिनेशन्स का नाम शामिल है।

इस ट्रिप के दौरान प्रवासी भारतीय ट्रेन NRIs को अयोध्या, पटना, गया, वाराणसी, रामेश्वरम, गोवा, अजमेर और आगरा की सैर करवाई जाएगी।

शहर पर्यटन स्थल
दिल्ली संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, बंगला साहिब गुरुद्वारा
अयोध्या राम मंदिर, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, सरयू आरती
पटना बुद्धा स्मृति पार्क और पटना साहिब गुरुद्वारा
गया विरुपच मंदिर, महाबोधि मंदिर, 80 फीट बुद्ध स्टैच्यू
वाराणसी सारनाथ, काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती
महाबलीपुरम शोर मंदिर
रामेश्वरम धनुषकोडी और रामनाथस्वामी मंदिर
मदुरै मीनाक्षी मंदिर
कोच्चि फोर्ट अरोरा के पुराने चर्च, चाइना के मछली पकड़ने वाले जाल और क्रूज की सैर
गोवा उत्तरी और दक्षिणी गोवा की ट्रिप
एकता नगर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (सरदार वल्लभाई पटेल का दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैच्यू)
अजमेर ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती दरगाह
पुष्कर ब्रह्मा मंदिर और लेक
आगरा ताज महल

ट्रेन की खासियतें

यह ट्रेन देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर करवाएगी। ट्रेन में हाई क्लास सुविधाएं मौजूद रहेंगी। साथ ही ट्रेन में देश के अलग-अलग हिस्सों के नृत्य, गाने और कला का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इससे प्रवासी भारतीयों को देश के बारे में काफी कुछ जानने का मौका मिलेगा।

यह ट्रेन विदेश मंत्रालय, रेलवे और पर्यटन मंत्रालय के कोलेबरेशन का हिस्सा है। प्रवासी तीर्थ दर्शन यात्रा स्कीम के तहत इस ट्रेन को चलाया जा रहा है।

कौन कर सकेगा सफर?

प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस खासतौर पर विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए होगी। 45-65 वर्ष के बीच PIO (Person of Indian Origin) इस ट्रेन का सफर कर सकेंगे।

यह ट्रेन 9 जनवरी 2025 यानी कल दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से चलेगी। बता दें कि 9 जनवरी को ही महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटे थे। इस ट्रेन में एक बार में 156 लोग सफर कर सकेंगे। वहीं 50 देशों से आने वाले NRIs को इस ट्रेन में बैठने का मौका मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments