Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomedelhiChandigarh: सेंट मैरी स्कूल की Online क्लास में अचानक चल पड़ा...

Chandigarh: सेंट मैरी स्कूल की Online क्लास में अचानक चल पड़ा अश्लील वीडियो

चंडीगढ़ के एक नामी स्कूल में ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. यहां छात्रों की ऑनलाइन क्लास चल रही थी. तभी अचानक से कंप्यूटर स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगा. ऐसा होता देख टीचर और छात्र सन्न रह गए. तुरंत क्लास को बंद करना पड़ गया. फिर मामले की सूचना स्कूल प्रशासन को दी गई.

मामला सेक्टर-46 स्थित सेंट मैरी स्कूल का है. मंगलवार को छठवीं कक्षा की मैथ की क्लास चल रही थी. जानकारी के अनुसार, स्कूल के छात्र और शिक्षक नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे थे. अचानक स्क्रीन पर एक अश्लील वीडियो चलने लगा.

छात्रों के अभिभावकों ने जताया रोष

इस घटना के बाद छात्रों के अभिभावक काफी आक्रोशित हैं. उन्होंने स्कूल प्रशासन से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती हैं.

वहीं, इस घटना ने ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अभिभावकों ने सरकार से भी इस मुद्दे पर सख्त कानून बनाने की मांग की है.

राजस्थान से भी आया था ऐसा मामला

पिछले साल भी जनवरी महीने में ही इसी तरह का केस राजस्थान के जोधपुर में भी देखने को मिला था. जोधपुर के एक स्कूल में ऑनलाइन क्लास चल रही थी. तभी किसी ने स्क्रीन पर गंदी फिल्म चला दी.

यही नहीं, महिला टीचर को लेकर अश्लील बातें भी लिखीं. जब इसकी जाँच हुई तो आठवीं के चार स्टूडेंट्स की सारी कारस्तानी सामने आ गई. स्कूल ने इन बच्चों के पेरेंट्स को बुलाया और उनकी काउंसलिंग के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments