घने कोहरे के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से रेलवे रोज कई ट्रेनें कैंसिल कर रहा है। 9 जनवरी को भी रेलवे ने 30 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं।
हालांकि यह सभी ट्रेन अलग-अलग कारणों के चलते कैंसिल की गई हैं। इसके अलावा रोज कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया जा रहा है। आज यात्रा करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लें।
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या- 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर
ट्रेन नंबर- 74909, पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन
ट्रेन नंबर- 74910, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट
ट्रेन संख्या-74907, पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन
ट्रेन संख्या-74906, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट
ट्रेन संख्या- 20986, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-कोटा
ट्रेन संख्या- 14612, माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी
ट्रेन संख्या- 12550, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग
ट्रेन संख्या- 22439, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा
ट्रेन संख्या- 22440, माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली
ट्रेन संख्या- 22430,पठानकोट-दिल्ली
ट्रेन संख्या- 14682, जालंधर सिटी-दिल्ली
ट्रेन संख्या- 14661, बाडमेर-जम्मू तवी
ट्रेन संख्या- 04424, जिंद-दिल्ली जं.
ट्रेन संख्या- 04408, शकूरबस्ती-पलवल
ट्रेन संख्या- 04410 शकूरबस्ती-पलवल
ट्रेन नंबर- 04416, शकूरबस्ती-नई दिल्ली
ट्रेन संख्या- 04456, जिंद-दिल्ली जं.
ट्रेन संख्या- 04988, जिंद-दिल्ली जं.
ट्रेन संख्या- 04453, नई दिल्ली-जींद
ट्रेन संख्या- 04987, दिल्ली-जींद
ट्रेन संख्या- 04421, पलवल-शकूरबस्ती
ट्रेन संख्या- 04431, दिल्ली-जाखल
ट्रेन संख्या- 14324, रोहतक-नई दिल्ली
ट्रेन संख्या- 14323, नई दिल्ली-रोहतक
ट्रेन संख्या- 20410, बठिंडा-दिल्ली कैंट
ट्रेन संख्या- 20409, बठिंडा-दिल्ली कैंट
ट्रेन संख्या- 22480, लोहियां खास-नई दिल्ली
ट्रेन संख्या- 22479, नई दिल्ली-लोहियन खास
ट्रेन संख्या- 14036, पठानकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला
ट्रेन संख्या- 19091- बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस को औंरिहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा
ट्रेन संख्या-19092, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस को वाराणसी-जौनपुर-औंरिहार के रास्ते चलाया जाएगा
ट्रेन संख्या- 19489, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को वाराणसी-जौनपुर-औंरिहार के रास्ते चलाया जाएगा
ट्रेन संख्या- 19490, गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को औंरिहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा