Tuesday, January 14, 2025
Google search engine
Homelatest NewsPritish Nandy के निधन से Bollywood में शोक की लहर, Kareena से...

Pritish Nandy के निधन से Bollywood में शोक की लहर, Kareena से लेकर Anil Kapoor ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy Death) ने 73 साल की उम्र में 8 जनवरी 2025 को अंतिम सांस ली। उन्होंने हजारों ख्व्वाहिशें, प्यार के साइड इफेक्ट्स, कांटे, शादी के साइड इफेक्ट्स जैसी अनेक हिट फिल्में बनाई थीं। कार्डियक अरेस्ट के कारण अब वह दुनिया को अलविदा कह चले गए हैं। बॉलीवुड स्टार्स उन्हें नम आंखों से सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
पत्रकारिता से करियर की शुरुआत करने वाले प्रीतिश नंदी एक बेहतरीन कवि और दिग्गज फिल्म निर्माता थे। करियर की बात हो या समाज के प्रति योगदान देने की उन्होंने हर जिम्मेदारी को सराहनीय तरीके से निभाया। यही वजह है कि उनके जाने से बॉलीवुड को बड़ी क्षति हुई है।

संजय दत्त ने लिखा भावुक नोट

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने प्रीतिश नंदी के निधन का दुख जताते हुए एक पोस्ट एक्स पर किया। बता दें कि संजय ने उनकी बनाई फिल्म साल 2002 की ‘कांटे’ और 2005 में आई ‘शब्द’ फिल्म में अभिनय किया है। दिग्गज फिल्म निर्माता के बारे में उन्होंने लिखा, ‘वह एक सच्चे रचनात्मक प्रतिभाशाली और दयालु व्यक्ति थे। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।’

अनुपम खेर ने दोस्त के जाने का जताया दुख

अभिनेता अनुपम खेर ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, ‘गहरे दुख और सदमे में हूं। यह जानकर कि मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है। एक अद्भुत कवि, लेखक, फिल्ममेकर और निडर और अनोखे पत्रकार। मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरे सपोर्ट सिस्टम और ताकत का बड़ा स्रोत थे। वह सबसे निडर इंसानों में से एक थे, जिनसे मैं मिला। हमेशा जीवन से बड़े। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। वह सच में ‘यारों का यार’ की परिभाषा थे। मैं आपको और हमारे साथ बिताए समय को बहुत मिस करूंगा, मेरे दोस्त।’

करीना कपूर ने शेयर की पुरानी तस्वीर

अभिनेत्री करीना कपूर ने फिल्म के सेट से एक पुरानी तस्वीर शेयर की। बता दें कि यह तस्वीर चमेली फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। इसमें एक्ट्रेस को चमेली की लुक में देखा जा सकता है। इसमें वह प्रीतिश नंदी के साथ मुस्कुराते हुए भी नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी लगाई।

प्रिय मित्र के निधन से दुखी हुए अनिल कपूर

अनिल कपूर का नाम भी बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी के निधन पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, अपने दोस्त के चले जाने से स्तब्ध और दुखी हूं। एक निडर पत्रकार और अपने शब्दों के पक्के इंसान, उन्होंने अपनी ईमानदारी से सभी के दिलों को जीता। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments