Monday, April 28, 2025
Google search engine
Homepunjab'आज वक्फ तो कल मंदिर-गुरुद्वारा-चर्च की जमीनों पर कब्जा करेंगे', AAP सांसद...

‘आज वक्फ तो कल मंदिर-गुरुद्वारा-चर्च की जमीनों पर कब्जा करेंगे’, AAP सांसद संजय सिंह का BJP पर हमला

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया। इस विधेयक को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार की मंशा पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।

लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने इसे पेश किया। इससे पहले आप सांसद संजय सिंह ने विधेयक को लेकर भाजपा पर हमला बोला। उनका कहना है कि आज वक्फ की जमीनों पर कब्जा कर अपने दोस्तों को दे देंगे। कल मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च की जमीनों पर कब्जा कर अपने दोस्तों को दे देंगे। वक्फ (संशोधन) विधेयक पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “इस देश के लोगों को सावधान हो जाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने देश में बहुत बड़ी शुरुआत की है। आज वक्फ की जमीनों पर कब्जा कर अपने दोस्तों को दे देंगे। कल मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च की जमीनों पर कब्जा कर अपने दोस्तों को दे देंगे। ये सिलसिला रुकने वाला नहीं है। और इनकी दूसरी नियत ये है कि असल मुद्दे- बेरोजगारी, महंगाई, अशिक्षा इत्यादि से ध्यान हटाकर देश में दंगा कराने की कोशिश है।’

बिल संसद में पारित होता है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे, देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे’
वक्फ संशोधन विधेयक पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा, “अगर यह विधेयक संसद में पारित हो जाता है, तो हम इसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। हम चुप नहीं बैठेंगे। हम अपने पास उपलब्ध सभी कानूनी और संवैधानिक प्रावधानों का उपयोग करेंगे। जब तक प्रस्तावित संशोधन वापस नहीं लिए जाते, हम शांतिपूर्ण आंदोलन चलाएंगे।”

AIMPLB के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा, “यह विधेयक भेदभावपूर्ण और सांप्रदायिकता से प्रेरित है। दुख की बात है कि जेपीसी में जो विपक्ष के सदस्य थे उनकी बात को भी माना नहीं गया।’

Partners: uusimmat pikakasinot online casinos ohne einsatzlimit Wild Fortune Casino casino med emta licens reload kasino pikakasino trustly Yoyo Casino turvallinen kasino trustly luotettavuus udenlandske casino
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments