Friday, April 18, 2025
Google search engine
Homedelhi236 सड़कों पर बैन है ई-रिक्शा: हर दिन टूट रहे नियम, अब...

236 सड़कों पर बैन है ई-रिक्शा: हर दिन टूट रहे नियम, अब दिल्ली सरकार बनाएगी पॉलिसी

राजधानी दिल्ली में ई-रिक्शा के बढ़े ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए नीति बनाएगी। दिल्ली की 236 प्रमुख सड़कों पर ई-रिक्शा बंद हैं। जिसके बाद भी हर दिन नियम टूट रहे हैं।

ई-रिक्शा राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आफत बनते जा रहे हैं। मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड व प्रमुख चौराहों पर ई-रिक्शा का जमावड़ा इतना हो गया है कि जाम से अन्य वाहन चालकों को जूझना पड़ता है। अब इन ई-रिक्शा को व्यवस्थित करने के लिए दिल्ली सरकार नीति बनाने पर विचार कर रही है। सामान्य ऑटो से कम रफ्तार में चलने से दिल्ली की 236 प्रमुख सड़कों पर ई-रिक्शा प्रतिबंध है। इसके बावजूद ई-रिक्शा चालक रोजाना नियम तोड़ते हैं। एक साल में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्रैफिक के विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर ई-रिक्शा के 2,78,090 चालान काटे गए हैं।

मौजूदा समय में दिल्ली सरकार नई ईवी पॉलिसी पर काम कर रही है। इसके तहत ई-वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें ई-रिक्शा पर प्रतिबंध तो नहीं है, लेकिन इन्हें व्यवस्थित करने की सरकार कवायद कर रही है। प्रदूषण रहित सस्ती सवारी के रूप में ई-रिक्शा लास्टमाइल कनेक्टिविटी का बड़ा साधन हैं, लेकिन नियमों के उल्लंघन और अवैध रूप से चलाए जा रहे ई-रिक्शा परेशानी का सबब बन गए हैं।

राजधानी में ई-रिक्शा का पंजीकरण कराने के साथ ही चालक के पास व्यावसायिक लाइसेंस होना जरूरी है, लेकिन बेहद कम चालकों के पास लाइसेंस हैं। यह भी देखा गया है कि नाबालिग ई-रिक्शा चला रहे हैं। बता दें कि दिल्ली परिवहन विभाग ने दो साल में अवैध रूप से चल रहे करीब पांच हजार ई-रिक्शा जब्त किए हैं। ज्यादातर ई-रिक्शा को विभाग की ओर से नष्ट भी करा दिया गया है।

Partners: astropay online casinos pokersider med dansk licens spil uden om rofus udenlandske casino funky time live najbolji astropay kazino crazy time con soldi finti casino ohne kreditkarte erfahrungen 0x.bet Casino mga kasinot
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments