Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homeक्राइमअर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित पंजाब के DSP की गोली मारकर हत्या, सड़क...

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित पंजाब के DSP की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे मिली लाश

पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में सोमवार को डीएसपी दलबीर सिंह देओल (DSP Dalbir Singh Deol) की लाश मिली. उनके सिर पर चोट का निशान था और गर्दन पर गोली फंस…हुई थी. साथ ही उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी गायब थी. बता दें, डीएसपी दलबीर मूल रूप से जालंधर के रहने वाले थे. लेकिन इन दिनों संगरूर जिले में अपनी सेवाएं दे…पुलिस हर एक एंगल से मामले की जांच कर रही है.

पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में संगरूर में तैनात डीएसपी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. डीएसपी दलबीर सिंह देओल (DSP Dalbir Singh Deol) की लाश सोमवार को बस्ती बावा खेल नहर के पास सड़क पर पड़ी मिली. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले जालंधर के ही एक गांव में डीएसपी दलबीर की कुछ लोगों के साथ लड़ाई हो गई थी.इस दौरान इन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली भी चला दी थी. लेकिन अगले दिन गांव वालों के साथ उनकी सुलह हो गई थी.

ADCP बलविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि हमें किसी ने फोन करके सूचना दी थी कि बस्ती बावा खेल के पास किसी की लाश पड़ी हुई है. हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंचीतो पता चला कि लाश डीएसपी दलबीर की है. जो कि संगरूर में तैनात थे. उनके सिर पर चोट भी लगी हुई थी. पंजाब पुलिस शुरुआत में इसे सड़क हादसा मान रही थी लेकिन पोस्टमॉर्टम में डीएसपी की गर्दन में फंसी हुई गोली मिली है. घटना के बाद से डीएसपी की सर्विस पिस्टल भी मिसिंग है.

डीएसपी के दोस्तों के मुताबिक, 31 दिसंबर की रात को उन्होंने नये साल की पार्टी के बाद डीएसपी को बस स्टैंड के पीछे छोड़ दिया था. घटना के वक्त डीएसपी केसाथ उनके गार्ड मौजूद नहीं थे. पंजाब पुलिस बस स्टैंड के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मामले में डीएसपी के घर वालों से भी पूछताछ की जा रही है.ताकि डीएसपी की मौत से संबंधित कोई सुराग मिल सके.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments