दिल्ली में 19 जनवरी को बिजली की मांग 5798 मेगावाट दर्ज की गई है। यह सर्दियों के महीनों के दौरान दिल्ली में अब तक की सबसे अधिक मांग है।
दिल्ली में शुक्रवार सुबह 10:20 बजे बिजली की अधिकतम मांग 5798 मेगावाट दर्ज की गई है। यह सर्दियों के महीनों के दौरान दिल्ली में अब तक की सबसे अधिक मांग है। दिल्ली में पिछली सर्दियों का रिकॉर्ड 5726 मेगावाट (17 जनवरी) और 5701 मेगावाट (12 जनवरी) था। इस जनवरी में यह पांचवीं बार है। दिल्ली की बिजली मांग पिछले साल की अधिकतम ‘सर्दियों’ की बिजली मांग 5526 मेगावाट से अधिक हो गई है, जो छह जनवरी 2023 को दर्ज की गई थी।