बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और निर्देशक अनिल शर्मा ने ‘गदर 2’ के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। साल 2023 सनी देओल के लिए खास रहा, एक ओर फिल्म से उनके करियर को ऊंचाई मिली तो वहीं दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता भी बढ़ी। ‘गदर 2 की दमदार सफलता के बाद से ही गदर 3 की चर्चा हो रही है। फिल्म की रिलीज के बाद से अनिल शर्मा और उनके लेखकों की टीम गदर के तीसरे भाग के लिए विचारों पर मंथन कर रही है और आखिरकार उन्होंने थ्रीक्वेल के लिए मूल विचार तय कर लिया है।