दिल्ली सरकार का ऐतिहासिक फैसला दिल्ली के मान्य मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी और दिल्ली विधानसभा मान्य अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल जी ने स्वतंत्रता सेनानी धन सिंह कोतवाल जी जिन्होंने 1857 में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ मेरठ में विद्रोह किया था जिसमें उन्हें फांसी दी गई थी और दूसरे स्वतंत्रता सेनानी वीर विजय सिंह पथिक जी जिन्होंने 1916 में बिजोलिया किसान आंदोलन किया महात्मा गांधी के आंदोलन से पहले ये आंदोलन चलाया गया था इनके द्वारा राजस्थान केसरी नामक एक अखबार भी शुरू किया गया
आज इस दोनों महान स्वतंत्रता सेनानी विभूतियों का चित्र दिल्ली विधानसभा की आर्ट ऑफ गैलरी में लगाया गया है जिसका लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल जी द्वारा व मा.विधायक श्री सहीराम पहलवान,मा.विधायक राजेन्द्र पाल गौतम,मा.विधायक संजीव झा,मा.विधायक मदनलाल उन दोनों शहीदों के परिवार जनों की गरिमा उपस्थिति में किया गया जिस पर गुर्जर समाज ने अपनी तरफ से विधानसभा अध्यक्ष जी, उपरोक्त विधायको और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया
इस मुहिम को शुरू करने वाले दिल्ली के दो युवा आशू विधूड़ी (जगतपुर एक्सटेंशन) और विनोद कुमार (जगतपुर गांव) उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने लगभग दो तीन साल पहले एक फैसला लिया था कि दिल्ली विधानसभा मेक आर्ट गैलरी बनाई जाएगी जिसमें देश के स्वतंत्रता सेनानियों की चित्र लगाए जाएंगे और भविष्य में जो चित्रों के विषय में जानकारी मिलती रहेगी वैसे-वैसे लगाते रहेंगे इस कड़ी में हम लोगो ने इन दोनों महान स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी एकत्रित कि और दिल्ली के 80 से 90 सभी गुर्जर समाज के गांवो और गुर्जर संगठनो और दिल्ली के कुछ विधायको से दिल्ली विधानसभा में चित्र लगाने के सपोर्ट में पत्र लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल और विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल जी को भेजा जिस पर अध्यक्ष जी ने दोनों महान स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र लगाने का फैसला लिया
इस फैसले से गुर्जर समाज में बहुत ज्यादा खुशी और संतोष है इसके लिए दिल्ली सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं..