Saturday, December 28, 2024
Google search engine
HomeमनोरंजनKareena Kapoor Khan: 21 साल वाली हसीन बेबो की तरह नहीं दिखना...

Kareena Kapoor Khan: 21 साल वाली हसीन बेबो की तरह नहीं दिखना करीना को, बोलीं खुश हूं 40 के पार

Actress Kareena Kapoor Khan does want to look likes in her twenties said happy to be in early forties

फिल्म इंडस्ट्री में करीना कपूर को 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है। अपनी फिल्मों और अभिनय से वह लगातार फैंस का दिल जीत रही हैं। यही वजह है कि उन्हें प्यार से सब बेबो बुलाते हैं। करीना की अगली फिल्म ‘द क्रू’ है। हाल ही में करीना कपूर ने उम्र को लेकर अपने विचार साझा किए।
Actress Kareena Kapoor Khan does want to look likes in her twenties said happy to be in early forties

अगर आपको लगता है कि बेबो आज भी स्वीट 16 दिखना चाहती हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बढ़ती उम्र के साथ उन्हें वापस से 21 साल जैसा दिखना पसंद नहीं। करीना की उम्र 40 पार हो चुकी है फिलहाल वह 43 साल की हैं, लेकिन उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं। न ही उनकी ऐसी इच्छा है कि वह खुद को 20 या 21 साल जितना यंग दिखाएं। गौरतलब है कि करीना की अगली मूवी ‘द क्रू’ में उनके साथ तब्बू और कृति सेनन भी हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया, ‘मेरी उम्र 40 को पार कर चुकी है, इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं, बल्कि अपनी उम्र को गले लगाना मुझे पसंद है। उम्र सिर्फ एक नंबर है। आप उम्र दराज तब दिखते हैं, जब आप खुद को ऐसा रखते हैं। आपको खुद को फिट रखने की जरूरत होती है। हम एक विजुअल मीडियम में काम करते हैं। फिल्मों में काम करते हैं, तो हमें खुद का ख्याल रखना, फिट रखना और अच्छा दिखना जरूरी है। मैं दोबारा से 21 साल की दिखना नहीं चाहती। मैं उम्र के जिस पड़ाव में हूं बहुत खुश हूं।

Actress Kareena Kapoor Khan does want to look likes in her twenties said happy to be in early forties

जब करीना 21 साल की थीं तो वह बहुत जल्दी चिंतित और गुस्सा हो जाती थीं। इस बारे में वह बताती हैं,‘जब मैं 21 साल की थी, तो बहुत जल्दी चिंता करने लगती थी। हाइपर हो जाती थी छोटी-छोटी बातों पर। लेकिन अगर अब की बात करूं, तो मैं पहले से बेहद कूल हों और अपनी उम्र के इस पड़ाव पर खुद को पहले से बहुत कूल भी महसूस करती हूं।’

Actress Kareena Kapoor Khan does want to look likes in her twenties said happy to be in early forties

करीना की नजर में उन्होंने और उनकी जैसी दूसरी हीरोइनों ने इंडस्ट्री का ट्रेंड ही बदल दिया है। करीना कहती हैं,‘अब एक्ट्रेसेज बहुत ही मजबूत किरदार निभा रही हैं। इससे हीरोइनों को भी अब अहम किरदार निभाने के लिए दिए जा रहे हैं। सिर्फ हीरो को ही मजबूत किरदार मिले, ऐसा अब नहीं है। विद्या बालन, कंगना  रणौत, दीपिका पादुकोण या फिर मैंने ही ऐसे दमदार रोल्स को अपनाया, जो फिल्म में दिखने से बहुत ज्यादा थे। इन्हीं की बदौलत आज इंडस्ट्री में हीरोइनों के रोल, उनकी फीस और पोजिशन को लेकर काफी बदलाव आए हैं, जो कि सकारात्मक है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments