दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान रविवार को लुधियाना में स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत करेंगे। वहीं अमृतसर में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता शनिवार को ही लुधियाना पहुंच चुके हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार शाम को लुधियाना पहुंचे। रविवार यानी आज दोनों सीएम लुधियाना के कुछ चुनिंदा उद्यमियों से मुलाकात करेंगे और स्कूल ऑफ एमिनेंस का शुभारंभ करेंगे। वहीं, सरकार-व्यापार मिलनी के तहत अमृतसर के व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। इस व्यापार मिलनी के दौरान यहां व्यापारियों व उद्योगपतियों की मुश्किलें सुन उनका मौके पर हल किया जाएगा।