नेहरू युवा केन्द्र,उत्तर पूर्व दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा डा भीमराव अम्बेडकर कालेज वजीराबाद रोड में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद 2024 का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डा. प्रो. आर. एन. दूबे, विशेष अतिथि उपसचिव भूमि एवं भवन विभाग श्री विक्रम बिष्ट, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के भूतपूर्व उपनिदेशक श्री राजेश कुमार जादौन, जिला युवा अधिकारी श्री एस के बब्बर, पत्रकार श्री ईश मलिक, सह प्रो डा धनंजय, सह प्रो डा अंजू, कार्यक्रम सहायिका श्रीमती आरजू सक्सेना एवं अन्य अध्यापक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने माय भारत पोर्टल पर स्वयं का पंजीकरण किया व युवाओं से भी पंजीकरण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एस के बब्बर ने की व संचालन श्री उत्तम सिंह ने किया। श्री एस के बब्बर ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया व विस्तारपूर्वक कार्यक्रम की रूपरेखा, मोक पार्लियामेंट की जानकारी, नियम व नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 500 युवाओं ने सहभागिता की।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने युवा संसद के मुख्य विषय महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि भारत युवाओ का देश है और यहां की संस्कृति में महिलाओं को सर्वोपरि देवी स्वरूप मानकर पूजा की जाती है। उन्होंने महिलाओं के बगैर समाज को अधूरा बताते हुए उनको समान अधिकार देने के लिए कहा। विशेष अतिथि श्री विक्रम बिष्ट ने अपेक्षा से अधिक युवाओ की सहभागिता देखकर जिला युवा अधिकारी श्री एस के बब्बर के मार्गदर्शन में आयोजित किये गये कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सब युवा शक्ति से जनभागीदारी का प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने युवाओं से देश के निर्माण में योगदान देने के लिए आह्वान किया।
संदर्भ व्यक्ति के रूप में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के भूतपूर्व उपनिदेशक श्री राजेश कुमार जादौन ने नारी शक्ति व मिलेट्स तथा श्री ईश मलिक ने वोकल फार लोकल व विज़न ऑफ़ इंडिया@ 2047 के बारे में व्याख्यान के माध्यम से युवाओं को जानकारी दी।
मॉक पार्लियामेंट में युवाओं ने स्वैच्छिक रूप से स्पीकर, प्रधानमंत्री, वित्त, गृहमंत्री, शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री एवं अन्य गणमान्य संसदों की भूमिका का निर्वहन करते हुए वर्तमान ज्वलंत समस्याओं पर बहस की व उनका निराकरण करते हुए भरपूर आनंद लिया।
प्रधानाचार्य प्रोफेसर दूबे ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से हमारे विश्वविद्यालय के छात्रों को युवा संसद में भाग लेने का अवसर मिला, इसके लिए मैं श्री एस के बब्बर तथा नेहरू युवा केंद्र का आभार व्यक्त करता हूं तथा युवाओं से इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आवाहन किया। पड़ोस युवा संसद में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को कीट बैग प्रदान की गई एवं सभी विजेताओं को मेडल,सर्टिफिकेट, टी-शर्ट तथा कीट बैग देकर प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक श्री सौरभ शर्मा, भूतपूर्व स्वयंसेवक उत्तम सिंह, विकास व युवा विकास व अन्य युवाओं का विशेष योगदान रहा।