Sunday, December 29, 2024
Google search engine
Homepunjabसंगरूर में जहरीली शराब पीने से सगे भाइयों समेत चार की मौत,...

संगरूर में जहरीली शराब पीने से सगे भाइयों समेत चार की मौत, हाई पावर कमेटी का गठन; दो गिरफ्तार

जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में जांच के लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है। 72 घंटे में  रिपोर्ट सौंपी जाएगी। दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

Many people reported died after consuming spurious liquor in Sangrur of Punjab

पंजाब के संगरूर में दिड़बा के नजदीकी गांव गुज्जरां में बुधवार को जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति उपचाराधीन हैं। मरने वालों में दो व्यक्ति सगे भाई हैं। प्रशासन ने मामले की जांच के लिए हाई पावर कमेटी का गठन करके 72 घंटे में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। वहीं, पुलिस ने गांव के ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

सिविल अस्पताल संगरूर में शवों का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे गांव गुज्जरां निवासियों ने बताया कि उनके गांव के भोला सिंह (50), परगट सिंह (42), निर्मल सिंह (42) और जगजीत सिंह (30) ने मंगलवार रात को गांव के ही किसी व्यक्ति से शराब लेकर पी थी।

सुबह लगभग 4 बजे के आसपास उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। इसके अलावा गांव के ही दो अन्य व्यक्तियों की शराब पीने से हालत बिगडी, जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं। गांव के लोगों ने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। मरने वाले सभी मजदूरी करते थे।

एसडीएण दिड़बा को जांच का जिम्मा
डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने बताया कि हाई पावर जांच कमेटी में एसडीएण दिड़बा को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। डीएसपी दिड़बा, सीनियर मेडिकल अधिकारी दिड़बा और ईटीओ दिड़बा (आबकारी) कमेटी के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि सेहत, एक्साइज विभाग, पुलिस और सिविल प्रशासन पर आधारित इस टीम की रिपोर्ट के बाद इस घटना के लिए जिम्मेवार व्यक्तियों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा प्रशासन ने गांव गुज्जरां में घर-घर सर्वेक्षण शुरू करवा दिया है कि किसी व्यक्ति की सेहत बिगड़ने पर तुरंत मेडिकल सुविधा मुहैया करवाई जा सके। एसएसपी सरताज सिंह चहल ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और कथित आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत कत्ल का मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान सुखविंदर सिंह सुखी और मनप्रीत सिंह मनी को गिरफ्तार किया गया है, जो गांव के ही रहने वाले हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments