साल 2001 में आई सुपरहिट फिल्म ‘नायक’ ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई। फिल्म को न सिर्फ दर्शकों ने बल्कि समीक्षकों ने भी इसे सराहा था। अनिल कपूर स्टारर नायक टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है। बीते दिनों ही इस फिल्म के सीक्वल की खबर चर्चा में आई। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि ‘फाइटर’ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ‘नायक’ का सीक्वल ‘नायक 2’ बनाने जा रहे हैं, जिसे मिलन लूथरिया निर्देशित करेंगे, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार, यह खबर फर्जी है, निर्माता दीपक मुकुट ने नायक के सीक्वल की खबर को फर्जी बताया है।
साल 2001 में शंकर ने अनिल कपूर के साथ पहली बार राजनीतिक एक्शन एंटरटेनर फिल्म बनाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। वहीं छोटे पर्दे पर भी लोग इस फिल्म को आज भी देखना पसंद करते हैं। लंबे समय से दर्शक इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार भी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म के सीक्वल की फर्जी खबर सामने आने से फैंस में भी निराशा है।
फिल्म के सीक्वल की खबर सामने आने के बाद निर्माता दीपक मुकुट ने इसे अफवाह बताया। एक साक्षात्कार में दीपक ने कहा, ‘मैं यह खबर सुनकर काफी हैरान हूं कि सिद्धार्थ आनंद ‘नायक 2’ बनाने जा रहे हैं, जबकि फिल्म के राइट्स हमारे पास है। ‘नायक 2’ हमारे बिना नहीं बनाई जा सकती। सिद्धार्थ आनंद द्वारा ‘नायक 2’ बनाए जाने की खबरें फर्जी हैं’।
दीपक ने आगे कहा, ‘सिद्धार्थ आनंद और मैंने एक साथ एक फिल्म पर काम करने को लेकर चर्चा की थी। उसी दौरान ‘नायक 2’ को लेकर भी चर्चा हुई थी। हालांकि, फिल्म को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे। हम पांच साल पहले भी सिद्धार्थ के साथ एक फिल्म करने वाले थे, लेकिन बात नहीं बनी।