#1- इंडिया में फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल से शुरू होता है, आप अपने टैक्स बचाने ke लिए इन्वेस्टमेंट्स कर सकते है ।
कैसे – अंडर सेक्शन 80C आप इन में से किसी स्कीम में इन्वेस्ट कर के 1,50,000 तक के अम्माउंट पे टैक्स बचा सकते हो,50,000rs बचाने के लिए इन्वेस्ट कर सकते हो एनपीएस(NPS) में..
#2- नौकरी करने वालों को अपनी कंपनी मैं फॉर्म भर के देना है Form12BB यह फॉर्म फाइनेंसियल ईयर 2023 में आपके द्वारा किए गए सभी रखरखाव बीमा, ऋण, किराया भुगतान की घोषणा करता है ।
यदि अपने ये नहीं किया तो कंपनी आपकी मार्च की सैलरी से 30परसेंट तक टीडीएस काट सकती है ।
#3-यदि आपके पास कार है तो उसका फ़ास्टैग भी होगा, उसका केवाईसी (kyc) कंप्लीट कर कीजिए इस वैबसाइट पर जा कर
Fastag.ihmcl.com
वरना आपका फ़ास्टैग डिएक्टीवेट हो जाएगा, और आपको टोल पर दोगुने पैसे देने होंगे ।
@ बोनस टिप – यदि आपकी पिछले 3 वर्षों मे से किसी भी साल की ITR भरनी रह गई है ,तो 31 मार्च से पहले भर दीजिए पैनल्टी दे कर।