Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homeमनोरंजनचंकी ने दी थी ट्रेनिंग, लेकिन अक्षय कुमार ने कहा था- उन्होंने...

चंकी ने दी थी ट्रेनिंग, लेकिन अक्षय कुमार ने कहा था- उन्होंने इतना गलत सिखाया, फिल्में पिट गईं

चंकी पांडे ने बताया कि वो और अक्षय कुमार साल 1986 से एक-दूसरे के दोस्त हैं। दोनों मधुमती एकेडमी ऑफ फिल्म डांसिंग में मिले थे। उन्होंने अपने जूनियर अक्षय कुमार को कई सारी चीजें सिखाईं थी।

Chunky Pandey gave training but Akshay Kumar said he taught so wrong that his films got flopped

बॉलीवुड कलाकारों की दोस्ती अक्सर चर्चा में रहती हैं। अलग-अलग मौकों पर कई सितारों से दोस्ती के किस्से सुनने को मिलते रहते हैं। इसी सिलसिले में अब अभिनेता चंकी पांडे ने भी अक्षय कुमार से अपनी दोस्ती को लेकर बातचीत की है। इस बातचीत में कई दिलचस्प बातें सुनने को मिली। मालूम हो कि दोनों साथ में कई कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की फिल्मों के अलावा ‘दे दना दन’ भी शामिल हैं।

चंकी ने दी थी अक्षय को ट्रेनिंग
हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में चंकी पांडे ने बताया कि वो और अक्षय कुमार साल 1986 से एक-दूसरे के दोस्त हैं। दोनों मधुमती एकेडमी ऑफ फिल्म डांसिंग में मिले थे। चंकी पांडे ने बताया कि जब वो मधुमती में पढ़ा करते थे तो सीनियर छात्र अपने जूनियरों को ट्रेनिंग दिया करते थे। चंकी वहां अक्षय के सीनियर थे। इसलिए उन्होंने भी अपने जूनियर अक्षय कुमार को कई सारी चीजें सिखाईं थी।

चंकी का सिखाया गलत था, मुझे भुलाना पड़ा: अक्षय कुमार 
एक मजेदार बात यह है कि अक्षय कुमार ने अपने एक पुराने साक्षात्कार में चंकी पांडे से सीखी हुई चीजों पर बात की थी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि मैंने अपने करियर के शुरू में जो भी सीखा था, चंकी पांडे से सीखा था। अक्षय ने आगे कहा कि चंकी का सिखाया हुआ इतना गलत था कि उनकी फिल्में चल ही नहीं पाईं और इसलिए उन्होंने चंकी सीखी सारी चीजों को भुलाने का फैसला लिया। फिर उन्होंने कुछ नया सीखा, जिसके बाद वो अक्षय कुमार बन गए।

चंकी ने की  अक्षय की तारीफ
अपने साक्षात्कार में चंकी पांडे ने अक्षय कुमार के काम की तारीफ करते हुए कहा कि जब उन्होंने पहली दफा अक्षय कुमार को देखा था तो वो जान गए थे कि अक्षय एक बच्चे के तौर पर भी स्टार थे। चंकी ने आगे कहा कि अब उनकी बेटी अनन्या पांडे भी अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म में काम कर रही हैं। अक्षय का सेट पर होना खुशी की बात है। मालूम हो कि अक्षय और अनन्या सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित फिल्म में दिखाई देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments