पंजाब में किसान अपनी मांगों को लेकर भाजपा उम्मीदवारों का विरोध कर रहे हैं। जहां भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं, उन्हें घेरकर सवाल पूछे जा रहे हैं। किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल पूछने का और उन्हें काली झंडियां दिखाने का एलान किया हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरवार को पटियाला में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसको लेकर सात सुरक्षा घेरे बनाए गए हैं। पीएम मोदी के सबसे नजदीकी सुरक्षा कवच में एसपीजी तैनात रहेगी। दूसरे घेरे में एनएसजी और अन्य बलों के कमांडो, तीसरे में गुजरात पुलिस की विशेष टुकड़ी, चौथे में सीआरपीएफ व केंद्रीय बल के जवान, पांचवें में इंटेलिजेंस, छठे में पंजाब पुलिस के कमांडो और सातवें में पंजाब पुलिस की कर्मी तैनात रहेंगे। पीएम मोदी इस रैली में मंच पर केवल चुनिंदा नेता ही उपस्थित रहेंगे।
पीएम मोदी के रैली में पहुंचने से पहले एसपीजी पूरे मंच को अपने कब्जे में ले लेगी। सबसे पहले मंच का मुआयना किया जाएगा। इसके लिए बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉयड वहां मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एसपीजी के कुछ कमांडो रैली में सादे कपड़ों में आम नागरिक के बीच भी उपस्थित रहेंगे, ताकि अगर कोई सुरक्षा के इस चक्रव्यूह को भेदने की कोशिश करता है, उसे वहीं दबोच लिया जाए। डीजीपी गौरव यादव ने पीएम मोदी की रैली के लिए पटियाला को हाई अलर्ट पर रखा है।